अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन के नाम किया बंगला ‘प्रतीक्षा’, जानें खुद कहां रहेंगे बिग बी करोड़ों में है नेट वर्थ

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह कहलाए जाते हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी. हालांकि उनकी इंडस्ट्री में पहचान एंग्री यंग मैन के तौर पर बनी. ‘दीवार’, जंजीर’, ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘कुली’ जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया. साथ ही फैंस के दिलों में जगह बनाई. आज 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन ना सिर्फ फिल्मों और टीवी पर काम कर रहे हैं बल्कि एक्शन अवतार निभाते भी नजर आने वाले हैं. इस बीच उन्होंने अपनी जायदाद को लेकर बात की है.

दोनों बच्चों में होगा जायदाद का बंटवारा

60 के दशक एक अंत से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का करियर काफी लंबा और उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लगभग 6 दशकों के इस वक्त में अमिताभ ने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठी की है. महानायक ने कुछ सालों पहले अपने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर बताया कि उनके मरने पर इस संपत्ति का क्या होगा. बिग बी ने कहा था कि उनके मरने पर उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के बीच इस करोड़ों की संपत्ति को बराबरी से बांटा जाएगा.

इससे पहले वो एक ट्वीट के जरिए भी ये बात साफ कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘जब मैं मरूंगा, जो भी संपत्ति मैं अपने पीछे इस दुनिया में छोड़कर जाऊंगा वो मेरे बेटे और बेटी के बीच बराबरी से विभाजित होंगे.’

शुक्रवार, 24 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपना मुंबई के जुहू में स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया. विट्ठलनगर हाउजिंग सोसाइटी में बना ये बंगला 674 स्क्वायर मीटर और 890.47 स्क्वायर मीटर के दो प्लॉट्स में बना है. दोनों प्लॉट्स मिलाकर इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 50.63 करोड़ रुपये है. अपने करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन परिवार संग इसी बंगले में रहा करते थे. अब ये श्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया गया है.

कितनी है बिग बी की नेट वर्थ?

अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में दो और बंगले हैं, जिनका नाम जलसा और जनक है. बच्चन सालों से जलसा में परिवार संग रह रहे हैं. उनकी नेट वर्थ की बात करें तो ये तकरीबन 3300 करोड़ रुपये के आसपास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी की इनकम का सबसे बड़ा सोर्स फिल्में हैं. वो अपनी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए उन्होंने 8-10 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिये थे.

इसके अलावा वो टीवी पर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते हैं. साथ ही ब्रांड्स के प्रमोशन में भी शामिल हैं. फ्लिपकार्ट से लेकर कल्याण ज्वेलर्स और फर्स्टकराई संग कई बड़े ब्रांड्स के साथ बिग बी का नाम जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो वो ब्रांड्स का प्रमोशन करने के लिए 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

करोड़ों के तीन बंगले होने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के पास बेंटले, रोल्स रॉयस, ऑडी संग कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उनकी गाड़ी Bentley Continental GT की कीमत 3.29 से 4.04 करोड़, Rolls Royce Phantom की कीमत 8.99 करोड़, Lexus LX570 की कीमत 2.32 करोड़ और Audi A8Lकी कीमत 1.64 से 1.94 करोड़ है. इतना ही नहीं, बिग बी के पास अपना प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *