सतारा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी है। कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री के लिए महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कई बैठकों के दौर हो चुके हैं। रविवार को महाराष्ट्र के सतारा में मीडिया कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बता दिया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कल हो जाएगी।
हम सभी का ध्यान रखते हैं
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था। मैंने सीएम के तौर पर अपने 2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली। लोग मुझसे मिलने के लिए यहां आते हैं। इसी वजह से मैं बीमार भी हो गया। हमने हमेशा लोगों की बात सुनी, यह सरकार भी लोगों की बात सुनेगी।
पीएम के फैसले के समर्थन
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पार्टी नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। पिछले 2.5 सालों में हमारी सरकार के काम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। यही वजह है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है और विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने का मौका नहीं दिया। सीएम उम्मीदवार का फैसला कल होगा।
पांच दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे होगा। भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि राज्य में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इसमें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए अपने नाम पर अंतिम फैसला नहीं किया है। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि उसके सहयोगी दलों – एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी – ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं।