दीपावली से शुरू होगी ग्वालियर में आरएसएस की चार दिन की राष्ट्रीय बैठक, भागवत आएंगे

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय लेबल की   चार दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक ग्वालियर में होगी । यह बैठक दीपावली के दिन शुरू होगी । चार दिन चलने वाली इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत पूरे समय यानी चार दिनों तक उपस्थित रहेंगे। यह बैठक एन दीपावली के रोज 31 अक्टूबर से शुरू होगी।

सूत्रों द्वारा  बताया गया है कि RSS की यह राष्ट्रीय स्तर की बैठक शहर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर परिसर में आयोजित हो रही है। इसमे संघ चीफ डॉ भागवत चार दिन तक पूरे समय उपस्थित रहकर शिरकत करेंगे । इनके अलावा संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रय हौसबोले और अखिल भारतीय टोली के सभी सदस्य भी पूरे समय उपस्थित रहेंगे। आरएसएस की दीपावली बैठक के नाम से हर वर्ष होने वाली इस बैठक के लिए इस बार ग्वालियर को चुना गया है। इस बैठक में संघ परिवार की आगामी रणनीति और पाठ्यक्रमो में संभावित बदलावों पर व्यापक चर्चा होगी। 

   सूत्रों के अनुसार बैठक में भाग लेने आरएसएस के विभिन्न आनुषंगिक संगठनो के अपेक्षित पूर्णकालिक पदाधिकारी 30 अक्टूबर से ग्वालियर पहुंचना शुरू हो जाएंगे। इस बैठक का औपचारिक समापन 4 नवम्बर को होगा। इस बैठक में भारतीय किसान संघ,भारतीय मजदूर संघ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,विश्व हिंदू परिषद सहित संघ से जुड़े संगठनो के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 

    इस बैठक की तैयारियों को लेकर बीती रात से यहां बैठकों का दौर शुरू हो गया है। रात को हुई बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को भोजन और व्यवस्था सम्बन्धी दायित्व सौंपे गए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *