खालिस्तानी पन्नू ने वीडियो जारी कर उगला जहर; भारत के टुकड़े करने की धमकी, चीन से लगाई गुहार

खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पून्नू ने वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने देश की एकता के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी आंदोलन चलाया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने कहा कि एसजेएफ का मिशन 2024 में वन इंडिया को 2047 तक नन इंडिया करना है। खालिस्तानी ने यह वीडियो कनाडा के विदेश मामलों के डिप्टी मिनिस्ट डेविड मोरिसन के ताजा बयान के बाद जारी किया है। मोरिसन ने बीते दिनों कहा था, ‘कनाडा की नीति एकदम साफ है। भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। भारत एक है और यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया है।’

एसजेएफ पंजाब से अलग खालिस्तान स्टेट बनाने की मांग कर रहा है और इसे लेकर वह कथित तौर पर ग्लोबल रेफरेंडम तैयार करने में जुटा है। हालांकि, पन्नू की इस मांग का पंजाब के भीतर शायद ही कोई समर्थन करता हो। मालूम हो कि गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहता है और वकालत करता है। उसने अपने वीडियो में जम्मू-कश्मीर, असम, मणिपुर और नागालैंड में पूर्ण आजादी आंदोलन चलाने की धमकी दी; जैसा की पंजाब में करने का प्रयास है।

चीन अब अरुणाचल को वापस ले, पन्नू की गुहार

खालिस्तानी पन्नू ने अपने वीडियो में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी गुहार लगाई। उसने कहा कि जिनपिंग अपनी सेना को आदेश दें और अरुणाचल प्रदेश को वापस लेने का यही समय है। उसने यह झूठा दावा भी किया कि अरुणाचल तो चीन की सीमा का हिस्सा है। पन्नू ने कहा कि एसजेएफ कनाडाई और अमेरिकी नियमों से मिलने वाली सुरक्षा का इस्तेमाल करता रहेगा। उसने कहा कि भारत की संप्रभुता को खत्म करने के प्रयास जारी रहेंगे। खालिस्तानी आतंकी ने यह वीडियो जहां पर रिकॉर्ड किया उसके पीछे एक पोस्टर लगा हुआ था जिसमें लिखा था- ‘2047 नन इंडिया’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *