हरियाणा CM का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को:तीसरी बार तारीख बदली, PM मोदी शामिल होंगे; नायब कैबिनेट में 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं

हरियाणा में नए CM का शपथग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होगा। यह तीसरी बार है जब शपथग्रहण समारोह की तारीख बदली गई है। इससे पहले 12 और फिर 15 अक्टूबर को समारोह होने की बात सामने आई थी।

11 अक्टूबर की शाम को केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिल्ली बुलाया था। यहां सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जहां देर रात तक बैठक हुई, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह और सैनी मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई। शनिवार को सैनी वापस हरियाणा आ गए।

समारोह में नायब सैनी के साथ विपुल गोयल, महीपाल ढांडा, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, रणबीर गंगवा, सुनील सांगवान, बिमला चौधरी, लक्ष्मण यादव, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा शपथ ले सकते हैं।

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

खट्टर को रिप्लेस करके बने थे सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रिप्लेस करके मार्च महीने नायब सिंह सैनी ने सीएम का पद संभाला था. यह दूसरी बार होगा जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी की नियुक्ति ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. सैनी के ओबीसी समुदाय से होने के चलते, बीजेपी ने राज्य में सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखा है.

तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सामाजिक समीकरण की रणनीति काम आई और 48 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की. यह लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के विपरीत, बीजेपी ने बॉर्डरलाइन वाली हालात से बाजी मार ली. कांग्रेस की हार के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी कमजोर पड़ गई. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई.

 
पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा शपथ ग्रहण समारोह 

पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा। यहां तैयारियां चल रही हैं। मंच बनाया जा रहा है। सड़कों की सफाई हो रही है। करीब 10 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। 11 अक्टूबर को पूर्व सांसद संजय भाटिया और एडीजीपी आलोक मित्तल ने परेड ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *