भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को यहां चार विकेट पर 397 रन बनाए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 113 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. सचिन ने विराट कोहली (Sachin Tendulkar on Virat Kohli Century) की तारीफ करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए उनकी तर्रीफ़ की और कहा की जब मैं पहली बार जिस लड़के से मिला था आज वो विराट खिलाड़ी बन गया है. विराट कोहली ने जब क्रिकेट के मैदान में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया तो उनके नायक ने तालियां बजाईं. उनकी पत्नी ने ‘फ्लाईंग किस’ दिए और फुटबॉल के एक पूर्व दिग्गज ने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खुश होकर इस नजारे का लुत्फ उठाया.
विराट कोहली ने अपने शतक को लेकर कहा
कोहली ने 113 गेंद में 117 रन बनाये. ,‘‘ (Virat Kohli After Breaking Sachin Tendulkar 49th ODI Century Record) अच्छा, मैं महसूस कर रहा हूं. उस महान व्यक्ति (तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी. मेरे लिए यह सब एक सपने जैसा लगता है, यह असली है. यह सच होना बहुत शानदार है.” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कभी नहीं लगा कि मैं अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंच पाउंगा. यह सेमीफाइनल है, बस खुशी है कि सब कुछ एक साथ हुआ.”
‘‘यह सपनें जैसी बात है, अनुष्का शर्मा Virat Kohli om Anushka Sharma) वहां थीं, सचिन पाजी वहां स्टैंड में थे। मेरी जीवन साथी, मेरे हीरो वह वहां बैठे हैं. और वानखेड़े में ये सभी प्रशंसक.” उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए इसे समझना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर मैं एक आदर्श तस्वीर बना सकूं तो मैं चाहूंगा कि वह यही तस्वीर हो.”
मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात अपनी टीम को जीत दिलाना है. मुझे इस टूर्नामेंट में एक भूमिका दी गई है और मैं आखिरी ओवरों तक खेलने की कोशिश करता हूं. मैंने भूमिका निभाई ताकि दूसरे खिलाड़ी खुल कर खेल सके.” उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन इस लिए कर पा रहा हूं क्योंकि मैं परिस्थितियों के मुताबिक और टीम के लिए खेलता हूं.” इसके बाद सचिन तेंदुलकर विराट कोहली के पास पहुंच कर उन्हें गले भी लगाया जो की अपने आप में ऐतिहासिक तस्वीर है.