भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने धमाका कर दिया है. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार (15 नवंबर) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जमाया.
विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेली और लीजेंड सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. कोहली का यह वनडे करियर का 50वां शतक रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने.
कोहली ने सचिन को झुककर किया नमन
जबकि सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. दूसरी ओर कोहली ने अपने करियर की 279वीं वनडे पारी में यह उपलब्धि हासिल की. शतक के बाद कोहली ने दोनों हाथ झुकाकर सचिन को नमन भी किया.
कोहली ने पत्नी अनुष्का को दी फ्लाइंग किस
सचिन को नमन करने के बाद कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी फ्लाइंग किस दिया. इस दौरान अनुष्का ने भी रिटर्न में कोहली पर प्यार लुटाते हुए फ्लाइंग किस दी. शतक के बाद कोहली के यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि सचिन इस दौरान स्टेडियम में ही मौजूद रहे. कोहली ने अपनी पारी में 2 छक्के और 9 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.53 का रहा. अपनी इस पारी से कोहली ने सचिन का किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. जबकि कोहली ने अब तक 10 पारियों में 711 रन जड़ दिए हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर
विराट कोहली – 279 पारी – 50 शतक
सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
रोहित शर्मा – 251 पारी – 31 शतक
रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक