ग्वालियर। ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच में अब सिर्फ 21 दिन ही शेष बचे हैं। टिकट बिक्री शुरू होने वाली है। इसके चलते अब पुलिस-प्रशासन मैच की तैयारियों में जुट गया है। क्रिकेट मैच के दौरान ही नवरात्र भी हैं, इसलिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की जा रही है। सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान का खाका खींचने के लिए डीआइजी अमित सांघी रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्रिकेट स्टेडियम से लेकर आवागमन के रास्तों पर करीब दो घंटे घूमे।
अब तक तय प्लान के मुताबिक स्टेडियम से करीब एक किलोमीटर पहले ही पार्किंग जोन बनाए जाएंगे। यहां से दर्शकों को स्टेडियम तक पैदल ही जाना होगा। 2500 जवान क्रिकेट स्टेडियम के अंदर, बाहर और रास्तों पर तैनात किए जाएंगे। प्रवेश और मैच खत्म होने के बाद बाहर निकलते समय अक्सर हंगामा होता है। इस दौरान व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए पुलिस अधिकारी करीब तीन घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश शुरू करा देंगे।
मैच खत्म होने के बाद बाहर निकलते समय एक साथ भीड़ को छोड़ने की बजाय एक-एक गेट से भीड़ को निकालने को लेकर विचार किया जा रहा है। जिससे सड़क पर हंगामा न हो, साथ ही ट्रैफिक जाम न लगे। आसपास के लोग बिना टिकट प्रवेश न कर सकें, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कराई जाएगी। एमपीएल फाइनल के दौरान हुए उपद्रव को देखते हुए उस समय जो गलतियां हुई, उन्हें न दोहराने पर पुलिस अधिकारियों का फोकस है। इस संबंध में आयोजकों के साथ भी बैठक होनी है।
एक सप्ताह पहले सुरक्षा घेरे में होगा स्टेडियम
डीआइजी अमित सांघी ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम पर एक सप्ताह पहले ही सुरक्षा लगा दी जाएगी। सभी खिलाड़ी और क्रिकेट मैच देखने के लिए आने वाले वीवीआइपी के आगमन की रिहर्सल भी होगी। द्य स्टेडियम के आसपास सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़वाई जा रही है। यहां सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को वीडियो कैमरों के साथ तैनात किया जाएगा। जिससे किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों की वीडियोग्राफी कराई जा सके और उनकी पहचान हो सके।
खिलाड़ियों की रहेगी कड़ी सुरक्षा
दोनों टीम के खिलाड़ी जहां रुकेंगे, वहां कड़ी सुरक्षा होगी। एयरपोर्ट से उनके ठहरने के स्थान तक सुरक्षा में करीब एक हजार जवान लगेंगे।