देशभर में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान चल रहा है. यूपी में बीजेपी ने तीन करोड़ सदस्यो बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और ईकाइयों को जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत अब सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के लिए भाजपा बुधवार से प्रदेश भर में महाअभियान की शुरूआत करके जा रही है. जिसमें पार्टी नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी 11 सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान का महाजनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. जिसमें पार्टी के नेता और तमाम कार्यकर्ता लोगों को घरों में जाएंगे और उन्हें बीजेपी के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रदेश में हर पाँच से छह बूथों पर बीजेपी ने एक शक्ति केंद्र बनाया है. इस अभियान में प्रदेश के 27,600 शक्ति केंद्र भी जुड़ेंगे. जो घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे.
घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेगी बीजेपी
महाजनसंपर्क अभियान में बीजेपी अपना पूरा जोर लगाएगी. पार्टी के पदाधिकारी इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौघरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी नेताओं को इसे सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं लोगों के घरों में जाएंगे और पार्टी की विचारधारा के बारे में लोगों को बताएंगे और उन्हें बीजेपी के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे.
बीजेपी का ये सदस्यता अभियान दो सितंबर से शुरू हुआ था. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की सदस्यता लेकर इस अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद सभी राज्यों में इस अभियान को लेकर रोज़ाना कार्यक्रम किए जा रहा है. ये अभियान 17 सितंबर तक चलेगी. बीजेपी की सदस्यता ज्वाइन करने कि लिए कोई भी देशवासी 8800002024 नंबर पर मिस्ड कॉल कर बीजेपी की सदस्यता ले सकता है. इसके साथ ही नमो एप के जरिए भी बीजेपी की सदस्यता ली जा सकती है.