भारतीय सेना ने मंगाई 73 हजार और Sig-716 असॉल्ट राइफल, जानिए इसकी ताकत

Sig Sauer कंपनी के सीईओ रॉन कोहेन ने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी ने हमें दोबारा यह बंदूक भेजने का ऑर्डर दिया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. यह डिलीवरी देने के बाद भारतीय सेना के पास 1.45 लाख से ज्यादा Sig Sauer 716 असॉल्ट राइफल्स हो जाएंगी. 

ये राइफल चीन और पाकिस्तान सीमा पर फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात सैनिकों को दी जा रही हैं. इस गन की खासियतों की वजह से ही इसे जम्मू और कश्मीर में आतंकियों से भिड़ने के लिए शामिल किया गया था. 

इस राइफल के शामिल होने से इनसास राइफलों को हटा सकेंगे क्योंकि उसमें 5.56x45mm की गोलियां लगती थी. इस गन में 7.62x51mm की गोलियां लगती हैं. ये ज्यादा ताकतवर गोलियां होती हैं. 

Sig-716 अमेरिका और स्विट्जरलैंड में बनती है. यह ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल है. इसकी रेंज लंबी है. सटीकता 100 फीसदी है. इसकी मदद से स्नाइपर हमला भी किया जा सकता है. राइफल की कुल लंबाई 34.39 इंच है. इसकी बैरल यानी नली की लंबाई 15.98 इंच है. इसका कुल वजन 3.58 किलोग्राम होता है. 

यह गैस ऑपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट सिस्टम वाली राइफल है. इसमें 7.62x51mm NATO ग्रेड की गोलियां लगती हैं. इसकी एक मैगजीन में 20 गोलियां आती हैं. इसके ऊपर एडजस्टेबल फ्रंट और रीयर ऑप्टिक्स लगा सकते हैं. ताकि दूर बैठे दुश्मन को भी मार गिरा सकें. इसकी रेंज 600 मीटर यानी करीब 1970 फीट होती है. 

Sig-716 राइफल हर मिनट 685 राउंड फायरिंग कर सकती है. दुनियाभर में इसके चार वैरिएंट मौजूद है. जैसे- Sig 716 CQB… ये राइफल नजदीकी लड़ाई के लिए बनाई गई है. इसका आकार छोटा है. Sig-716 Carbine यह कार्बाइन का फॉर्मेट है. Sig-716 Patrol Rifle यानी ओरिजनल लेंथ वाली राइफल. 

Sig-716 प्रेसिशन मार्क्समैन… यह वैरिएंट भारी होता है. इसकी बैरल की लंबाई 20 इंच होती है. यानी स्नाइपर के लिए बेहतरीन. यह सेमी-ऑटोमैटिक फॉर्मैट में आती है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *