स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण, मौत का नया नाम MP-ATGM

DRDO ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया. इसका Video भी सामने आया है. जिसे आप यहां नीचे देख सकते हैं… यह मिसाइल दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की धज्जियां उड़ा सकती है. 

MPATGM ने टारगेट पर लगाया निशाना 

भविष्य में इसे मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन में भी तैनात किया जाएगा। पोखरण के परीक्षण में MPATGM (MP-ATGM Test Firing)  ने पूरी सटीकता के साथ टारगेट पर निशाना लगाया।

इस स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल में टैंडम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (HEAT) हथियार लगा है, जो अत्याधुनिक एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ERA) कवच वाले बख्तरबंद वाहनों को छेद सकता है।

यानी आज के जमाने का कोई टैंक या बख्तरबंद वाहन इससे बच नहीं (MP-ATGM Test Firing) सकता।

मिसाइल की विशेषताएं

इसके कई ट्रायल्स हो चुके हैं। इसका वजन 14.50 किग्रा है। लंबाई 4.3 फीट है। इसे दागने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है।

इसकी रेंज 200 मीटर से लेकर 2.50 किलो मीटर है। इसमें टैंडम चार्ज हीट और पेनेट्रेशन वॉरहेड लगा सकते हैं।

सेना में इसके शामिल होने के बाद फ्रांस में बनी मिलन-2टी और रूस में बनी कॉन्कर्स एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों के पुराने वर्जन को हटाया (MP-ATGM Test Firing)  जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *