ग्वालियर होकर जाएगी बरेली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत

ग्वालियर। बरेली से मुंबई के बीच जल्द शुरू होने वाली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के रैक के कोच तैयार हो चुके हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा इसका रूट भी लगभग फाइनल कर दिया गया है।
तय रूट के अनुसार यह ट्रेन बरेली से चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, जलगांव, मनमाड होकर मुंबई तक जाएगी। इस रूट पर वर्तमान में दादर-बरेली एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है, लेकिन यह साप्ताहिक ट्रेन है। ऐसे में इस लंबी दूरी के रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। बरेली से मुंबई तक की दूरी लगभग 1600 किमी है।

उदयपुर इंटरसिटी से कमाई 19.79 करोड़, जोन में दूसरे नंबर पर

उत्तर मध्य रेलवे में झांसी मंडल की खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी कमाई में दूसरे नंबर पर है। इस वर्ष के शुरूआती छह माह में ट्रेन की कुल कमाई 19.79 करोड़ रुपए रही है, जबकि पहले नंबर पर प्रयागराज एक्सप्रेस है, जिसकी कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ से अधिक है। यह पूरे उत्तर मध्य रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन है। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जनवरी से जून तक 3.38 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि इस अवधि में प्रयागराज एक्सप्रेस में 2.78 लाख यात्रियों ने सफर किया। हालांकि प्रयागराज एक्सप्रेस में खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के मुकाबले ज्यादा एसी कोच हैं। इस वजह से उससे होने वाली आय खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *