ग्वालियर के मुरार से पांच दिन पहले लापता हुई 21 वर्षीय छात्रा को पुलिस तलाश पाती उससे पहले ही वह गले में वरमाला डालकर प्रेमी के साथ थाने पहुंच गई है। छात्रा ने पुलिस अफसरों को बताया है कि वह अपने दोस्त से प्यार करती है। बालिग है और दोनों ने शादी कर ली है।
छात्रा ने यह भी कहा कि वह अब अपने माता-पिता के साथ जाना नहीं चाहती है। उसने शादी की है और वह अब अपने पति के साथ रहेगी। युवती के बयान के बाद पुलिस ने उसके मायके पक्ष को भी थाना बुलवा लिया था। परिजन ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही और पुलिस ने उसे पति के साथ रवाना कर दिया।
मुरार थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय ने बताया कि काली माता मंदिर के पास सुरैयापुरा निवासी 21 वर्षीय रजनी जाटव छात्रा है। वह बीए की पढ़ाई कर रही है। पांच दिन पहले 24 जून को वह लापता हो गई थी। रजनी के लापता होने पर परिजन ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद मुरार थाना पहुंचकर सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले में तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पुलिस छात्रा की तलाश कर रही थी, लेकिन उससे पहले ही रविवार को छात्रा खुद पुलिस थाना पहुंच गई। रजनी जब थाना पहुंची तो वह एक युवक का हाथ पकड़े हुए थी। दोनों के गले में वरमाला थी और रजनी मांग भी भरे हुए थी। लापता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ जो युवक है वह थाटीपुर निवासी मोहित जाटव है। वह उससे प्यार करती है और दोनों ने शादी कर ली है। उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है। वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने यह शादी की है।
नहीं जाना माता-पिता के साथ
लापता को प्रेमी के साथ शादी कर लौटने पर पुलिस ने छात्रा के परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मुरार थाना पहुंच गए। परिजन ने रजनी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मां-पिता की एक सुनने को तैयार नहीं थी। साथ ही वह मां-पिता के साथ घर जाने के लिए भी राजी नहीं थी। युवती का कहना था कि उसने शादी कर ली है इसलिए अब वह अपने पति के घर पर उसके साथ रहेगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके पति के सुपुर्द कर दिया।