जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसमें नौ लोग मारे गए और 33 घायल हो गए। यह हमला पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही बस पर हुआ।
इस घटना के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है। नेताओं ने हमले में मारे गए लोगों की प्रति शोक जताया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी कंगना रनौत सहित कई सेलेब्स ने हमले की निंदा की है।
कंगना रनौत ने की हमले की निंदा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। सिर्फ इसलिए की दर्शन के लिए जाने वाले यात्री हिंदू थे। हमले में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति की कामना करती हूं, दुआ करती हूं कि हमले में घायल हुए श्रद्धालु जल्द ठीक हों।’
नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा
वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा कि ‘तीर्थयात्रियों पर किए गए हमले और उनकी हत्या की सिर्फ़ निन्दा करने से काम नहीं चलेगा। हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना ज़रूरी है… उनकी सज़ा को नज़ीर बनाना ज़रूरी है। लेकिन सबसे ज़्यादा ज़रूरी इस हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ना है…फिर वो चाहे देश के भीतर बैठा हो या बाहर।’
कुमार विश्वास ने भी किया ट्वीट
कुमार विश्वास ने लिखा कि ‘श्रद्धा से भरे मासूम बच्चों, महिलाओं और निर्दोष नागरिकों के पाक-परस्त हत्यारे, चाहे इस पार हों या उस पार, हर बार की तरह इनके बिलों से कीड़े-मकोड़ों की तरह खींचकर मारे ही जाने चाहिए आदरणीय नरेंद्र मोदी जी व अमित शाह जी। देश आपसे अपेक्षा रखता है।’
बता दें कि इस आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में सभी तीर्थयात्री हैं, जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पीड़ितों के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 01991-245639, 01991-245076, 0191-2542000 जारी किए गए हैं।