जो हल्‍दीराम एक दुकान से 100 देशों तक पहुंची, अब बिकने वाली है? नजर गड़ाए बैठी हैं ये कंपनियां

नई दिल्‍ली: दुनिया की सबसे बड़ी निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के नेतृत्व में एक निवेशक समूह ने हल्दीराम स्नैक्स फूड (HSFPL) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव पेश किया है। HSFPL देश की सबसे बड़ी स्नैक्‍स और कन्वीनियंस फूड कंपनी है। सूत्रों के अनुसार, ब्लैकस्टोन के साथ अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और सिंगापुर सरकार की GIC भी इस सौदे में शामिल हैं। यह सौदा कई हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। यह इसे भारत के FMCG सेक्‍टर में सबसे बड़ा अधिग्रहण बना देगा। हल्दीराम भारत में एक बड़ा ब्रांड है। यह कंपनी नमकीन, चिप्स, मिठाई और बेवरेज सहित अलग-अलग प्रकार के स्नैक्स और फूड आइटम बनाती है। कंपनी की स्थापना 1937 में हुई थी।

ब्लैकस्टोन और उसके पार्टनर हल्‍दीराम में 74-76 फीसदी हिस्सा खरीदना चाहते हैं। इसका अनुमानित मूल्य 8 से 8.5 अरब डॉलर (66,400-70,500 करोड़ रुपये) है। ADIA और GIC ब्लैकस्टोन के ग्‍लोबल फंडों में लिमिटेड पार्टनर्स या स्‍पॉन्‍सर्स के रूप में हिस्‍सा लेते हैं। अगर सौदा आगे बढ़ता है तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा निजी इक्विटी अधिग्रहण होगा।

बढ़ भी सकता है सौदे का आकार

हमारे सहयोगी न्‍यूज नेटवर्क इकनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, कोई भी लेनदेन नागपुर और दिल्ली समूहों के बीच वर्तमान में चल रहे सफल विलय पर निर्भर है। इसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की ओर से अनुमोदित योजना के हिस्से के रूप में किया गया है। अगले तीन से चार महीनों में इसके पूरा होने की उम्मीद है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने पिछले साल अप्रैल में विलय को मंजूरी दे दी थी।

ब्लैकस्टोन ने अपने कनाडाई और अन्य एशियाई लिमिटेड पार्टनर्स (LPs) से भी संपर्क किया है। अगर बातचीत आगे बढ़ती है या कुल राशि बढ़ती है तो वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सूत्रों ने इस बात पर जोर दिया कि इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव के चलते अंतिम समझौता होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेन कैपिटल ने अतीत में हल्दीराम के साथ कई बार चर्चा की थी। वर्तमान में भी वह प्रतिस्पर्धा में शामिल है।

100 देशों में कंपनी के ऑपरेशन

स्नैक फूड बिजनेस 500 तरह की वस्तुओं जैसे स्नैक्स, नमकीन, मिठाई, रेडी-टू-ईट और प्री-मिक्स्ड फूड, कुकीज, नॉन-कार्बोनेटेड रेडी-टू-ड्रिंक पेय पदार्थ और पास्ता का उत्पादन और वितरण करता है। यह बिजनेस करीब 100 देशों में संचालित होता है। इसमें कई संचालन फ्रैंचाइजी के जरिये किए जाते हैं। इनमें ब्रिटेन, अमेरिका और जापान के स्थान शामिल हैं। इस सौदे से 1,800 करोड़ रुपये के रेस्तरां कारोबार को बाहर रखा गया है। पिछले साल मई में केके चुटानी को हल्दीराम का सीईओ नियुक्त किया गया था। पहली बार कंपनी ने किसी पेशेवर को कमान सौंपी थी। चुटानी पहले डाबर इंटरनेशनल के सीईओ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *