आगरा: फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस विभाग एवं इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया, आगरा केंद्र ने मिलकर विश्व इंजीनियरिंग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सस्टेनेबल डेवलपमेंट के महत्व से छात्रों को अवगत कराना था। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स आगरा केंद्र के चेयरमैन इंजीनियर अनिल कुमार गोयल ने छात्रों को वर्तमान समय में इंजीनियरिंग क्षेत्र में हो रहे नए शोध एवं अन्य आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। संस्था के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को वर्ल्ड इंजीनियरिंग डे के विषय में मूलभूत जानकारियां दी एवं सतत विकास के क्षेत्र में नये अनुसंधान एवं शोध के लिए छात्रों को प्रेरित किया। संस्था की मैनेजिंग इंडस्ट्री श्रीमती मंजरी अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेता पार्थ अग्रवाल एवं शिवम कुशवाह रहे,जबकि कुणाल गर्ग एवं अनिकेत गोयल उपविजेता चुने गए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्तुति भारद्वाज ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन मानसी वर्मा ने दिया। कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष व्योम कुलश्रेष्ठ ने वर्तमान में इंजीनियर के दायित्वौ से अवगत कराया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा जीवन सुगम बनाने की संभावनाओं के बारे में प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्था के कुलसचिव एस के सिंह, डीन एकेडमिक राजीव विश्वकर्मा , डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र गौतम, डीन रिसर्च डॉ फाइज अली शाह एवं सभी विभाग अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन यादव , हिमांशु शर्मा, एवं कुणाल गर्ग का मुख्य योगदान रहा।
आगरा से श्रीकांत मिश्रा
द न्यूज़ लाइट ,संवाददाता