मध्य प्रदेश में BJP के वो 3 कद्दावर चेहरे, जिनके नाम लोकसभा के लिए एक नहीं, दो सीटों पर आगे!

मध्य प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान आज या कल में कर सकती है. बीजेपी ने कई दौर के मंथन और रायशुमारी के बाद 23 सीटों पर दावेदारों के नाम पैनल में रखे हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का है. जिनका नाम पैनल में दो लोकसभा सीटों से रखा गया है. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद लगातार एक्टिव पूर्व सीएम को पार्टी लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारने जा रही है.

भोपाल में मंगलवार को हुई बीजेपी मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक के बाद दावेदारों के नाम की सूची लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज यानि गुरुवार को देर शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इसके बाद प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है. इस बीच सबसे बड़ा अपडेट ये है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतार रही है.

ये तीन नेता, एक नहीं दो सीटों से दावेदार

उनका नाम एक नहीं, बल्कि दो लोकसभा सीटों पर दावेदारी के पैनल लिस्ट में है. उनके साथ दो कद्दावर नेता और हैं, जिनका नाम दो सीटों पर आगे है और ये हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा. बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हर लोकसभा सीट के लिए संभावित दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई. रायशुमारी के बाद 23 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों की सूची सीएम मोहन यादव को सौंपी गई है. इस पर अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी.

शिवराज के लिए निर्णायक साबित होंगे लोकसभा चुनाव

मुख्यमंत्री पद गंवाने के बाद अब बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए पूरा मैदान खोल दिया है. पार्टी का इरादा लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाकर केंद्र ले जाने का है. क्योंकि शिवराज की लोकप्रियता से पार्टी अच्छी तरह वाकिफ है. इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश से अलग दूसरे राज्यों में जिम्मेदारियां देकर लगातार भेजा जा रहा है और वहां भी उनकी लोकप्रियता जबर्दस्त देखी जा रही है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *