कश्मीर पाकिस्तान में मिलना ही नही चाहता… भारत की यूएन में फटकार पर अपने नेताओं पर भड़के पाकिस्तानी

इस्लामाबाद: भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाने पर तुर्की और पाकिस्तान को लताड़ लगाई। भारत ने तुर्की से आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने को कहा। इसके अलावा पाकिस्तान से कहा कि जम्मू और कश्मीर और पूरा लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है। भारत के इस बयान से पाकिस्तानी पूरी तरह बौखला गए हैं। पाकिस्तान के लोगों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के सख्त रवैये को खबरों से गायब कर दिया था।

पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने जब लोगों से इस मुद्दे पर बात की तो वो बौखला गए। उन्होंने कहा कि भारत के पास पैसा है इसलिए वो सभी को आंख दिखा रहा है। बातचीत में रहमान नाम के एक शख्स ने कहा कि भारत से ट्रेड करनी चाहिए। लेकिन जब उसे कहा गया कि ट्रेड इमरान खान ने बंद कर दी थी तो वह मानने को तैयार ही नहीं हुआ। वहीं जब पूछा गया कि भारत के अलावा अफगानिस्तान और ईरान के साथ पाकिस्तान का विवाद क्यों रहता है। इस पर उसने कहा कि क्योंकि दोनों देशों में भारत मौजूद है।

कश्मीर पाकिस्तान से मिलना ही नहीं चाहता

एक अन्य शख्स ने बातचीत में कहा कि कश्मीर तो ‘आजाद’ तब होगा जब पाकिस्तान पहले हो। क्या अभी पाकिस्तान के लोग आजाद हैं? पाकिस्तान में हाल फिलिस्तीन जैसा हो गया है, वहां जान से मारा जा रहा है, लेकिन हमें तड़पा-तड़पा कर मारा जा रहा है। एक अन्य शख्स ने कहा कि कश्मीर को तो हम तब साथ लाएंगे जब कश्मीरी चाहेंगे। कश्मीर पाकिस्तान के साथ मिलना ही नहीं चाहते। वह पाकिस्तान में आकर महंगा आटा खरीदेंगे। वहीं लोगों ने अपने नेताओं को कोसते हुए कहा कि पाकिस्तान में ऐसे-ऐसे चोर हैं। हमारे पास वोट इकलौता हक था। उसे भी चोरी कर लिया गया।

क्या बलोचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं?

वहीं आगे कुछ लोगों ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड होनी चाहिए, तभी पाकिस्तान की महंगाई कम होगी। बलूचिस्तान के एक शख्स ने बातचीत में कहा कि कश्मीर की बात करना आसान है। लेकिन बलोचिस्तान में रोज धमाके हो रहे हैं। रोज लोग मारे जा रहे हैं। सरकार इसे नहीं कंट्रोल कर पा रही है। इस शख्स ने आगे पूछा कि लाहौर में जो काम होता है, वह बलोचिस्तान में नहीं होता। क्या वह पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है?

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *