भारत मार्ट क्‍या है जिसकी पीएम मोदी ने दुबई में रखी आधारशिला, चीन की टक्‍कर में बन रहे इस मेगा प्रोजेक्‍ट से किसे फायदा?

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बुधवार को ‘भारत मार्ट’ की आधारशिला रखी। यह भारतीय एमएसएमई सेक्‍टर को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंच का एक प्रभावी प्‍लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। भारत मार्ट वेयहाउसिंग फैसिल्‍टी है जो भारतीय एमएसएमई कंपिनयों को मिलेगी। यह निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत मार्ट के जरिये सरकार का प्‍लान क्‍या है, यह क्‍या है, इसे शुरू करने के पीछे मंशा क्‍या है? आइए यहां इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

भारत मार्ट क्‍या है?

भारत मार्ट दुबई भारत सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की ओर से शुरू की गई है।

किसे होगा फायदा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यह मार्ट भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को खाड़ी, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरेशिया क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंच बनाने का एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा। यह उनके निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कब तक चालू होने की उम्‍मीद?

भारत मार्ट के 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। यह एक भंडारण सुविधा है जो भारतीय कंपनियों को दुबई में व्यापार करने में सक्षम बनाती है। भारतीय निर्यातकों को चीन के ‘ड्रैगन मार्ट’ की तर्ज पर एक ही छत के नीचे अलग-अल प्रकार के उत्पादों को शोकेस करने के लिए यह एक यूनिफाइड मंच प्रदान करता है।

कौन बनाएगा, कितना बड़ा होगा?

इसका निर्माण डीपी वर्ल्ड करेगी। भारत मार्ट के 1,00,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को कवर करने की संभावना है। यह वेयरहाउस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी यूनिटों के कॉम्बिनेशन की पेशकश करते हुए मल्‍टीपर्पज फैसिलिटी के रूप में काम करेगा। इसका उद्देश्य एक बेस बनाना और संयुक्त अरब अमीरात से व्यापार में शामिल होना है। इस प्रोजेक्‍ट की उत्पत्ति चीन में इसी तरह की सुविधाओं की मौजूदगी है जो उनके निर्यातकों के लिए फायदेमंद रही है। यह कॉम्प्लेक्स जेबेल अली फ्री जोन (JAFZA) में बनेगा जो डीपी वर्ल्ड की कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *