यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बीती रात अचानक मिलने पहुंच गए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान. अचानक हुई इस मुलाकात के बाद तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गईं. जहां एक तरफ शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव के बाद भी अपना पूरा फोकस मध्यप्रदेश की राजनीति में ही लगाए हुए हैं तो ऐसे में अचानक लखनऊ पहुंचकर उन्होंने देर रात योगी आदित्यनाथ से मुलाकात क्यों की.
इसे लेकर राजनीतिक पंडित कई तरह के अनुमान जता रहे हैं. राजनीतिक पंडितों को लग रहा है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकता है. शिवराज सिंह चौहान का इस्तेमाल यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान भी किया जा सकता है. इन्हीं सभी अनुमानों के आधार पर राजनीतिक पंडित इस मुलाकात को खास बता रहे हैं. आखिर क्यों हुई ये मुलाकात और क्या निकल रहे हैं इस मुलाकात के मायने,