इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की अफगानिस्तान पर गई टिप्पणी पर टीटीपी ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुनीर के हमले की धमकी का जवाब देते हुए अफगान तालिबान के पंजशीरी कमांडर अब्दुल हमीद खुरासानी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वो पाकिस्तान को धरती के नक्शे से मिटा देंगे। खुरासानी ने पाकिस्तान सेना प्रमुख को धमकी देते हुए कहा है कि तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जल्दी ही पाकिस्तानी सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। अफगान तालिबान के सहयोगी टीटीपी के कमांडर खुरासानी ने कहा कि अगर हमारे लीडर मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा ने हुक्म दे दिया तो ऐसी जंग छिड़ेगी कि पाकिस्तान नाम का देश धरती से मिट जाएगा।
पाकिस्तान की सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कहा है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार बलूचिस्तान में लड़ रहे आतंकी गुटों के लिए नरम है और पाकिस्तान के प्रति मैत्रीपूर्ण नहीं है। पूरे पाकिस्तान से आए अलग-अलग विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ एक लंबी बातचीत में जनरल मुनीर ने कहा, जब पाकिस्तान के एक नागरिक की भी सुरक्षा की बात होगी तो फिर एक जान पूरे अफगानिस्तान पर भारी है। पाकिस्तान ने 50 वर्षों तक 50 लाख अफगान नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराया है लेकिन जब हमारे बच्चों की जिंदगियों की बात आती है तो हम उन पर हमला करने वालों का पीछा करेंगे। अफगानिस्तान के तालिबान शासकों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर मत देखो। हम जरूरत पड़ने पर सब कुछ बलिदान करने के लिए तैयार हैं।
टीटीपी पर भड़के हुए हैं जनरल मुनीर
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां कई गुना बढ़ गई हैं। खासतौर से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह में आतंकी हमलों की वारदातें तेज हुई हैं। इसका आरोप पाकिस्तान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) गुट पर लगाता रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने टीटीपी के साथ बातचीत करने से भी इनकार कर दिया है। पाकिस्तान सरकार और सेना का कहना है कि अफगानिस्तान में इन आतंकियों को पनाह मिल रही है, जो पाकिस्तान में हमलसे कर रहे हैं। पाक सेना अपनी धरती पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की बात कह रही है।