अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां आखिरी चरण में पहुंच गई हैं. इस समारोह को बेहद भव्य बनाने की बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. समारोह में साधु संतों और देश की जानी-मानी हस्तियों समेत समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है. ट्रस्ट के मुताबिक समारोह में शामिल होने वाले 11 हजार से ज्यादा मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार दिया जाएगा.
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों और आमंत्रित सदस्यों को ऐसा उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा. ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर की नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जायेगा.
पीएम मोदी को दिया जाएगा खास तोहफा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी. ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चार हजार से ज्यादा देशभर के साधु संतों को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रजनीकांत और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भी आमंत्रित किया गया है. इनके अलावा खेल, साहित्य और विज्ञान समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी बड़ी हस्तियों को निमंत्रित किया गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश को जोड़ा जाएगा. देशभर के बड़े मंदिरों में इसके लाइव प्रसारण का इंतजाम किया जाएगा.