मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. सर्द मौसम के साथ ही बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. वहीं घने कोहरे की वजह से विजिविलिटी काफी कम हो गई है. अब सर्दी, बारिश और कोहरे के साथ ही मौसम विभाग ने ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की है, साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है.
प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को शिवपुरी के पिपरसमा में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. ग्वालियर दूसरी सबसे ठंडी जगह रही, जहां तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजगढ़ में 9.6, दतिया में 10.3 और रतलाम में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ऐसा रहेगा MP का मौसम
मौसमव विभाग ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, देवास, नीमच, श्योपुरकलां, सागर और टीकमगढ़ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, सागर और चंबल संभाग के साथ भोपाल, सीहोर, मंदसौर, नीमच, रीवा, मऊगंज और मंडला जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है. यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने की संभावना जताई गई है.
ओलावृष्टि का अलर्ट!
मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में ओले गिरने की संभावना जताई है. मध्य प्रदेश में 8 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में ओले गिरने का अनुमान है. प्रदेश में कई जगहों पर बादल और कोहरे ने डेरा डाला हुआ है, जिसकी वजह से लंबे समय से धूप देखने को नहीं मिली है.
कब बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 8 जनवरी को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 11 जनवरी तक देखने को मिलेगा. इससे भी कोहरा और हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस सिस्टम के खत्म होने के बाद जोरदार सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी. चूंकि बादल और कोहरा छंट जाएंगे, जिससे उत्तरी हवाएं प्रदेश में आने लगेंगी और तापमान में गिरावट होगी.