33 साल पहले की थी राम मंदिर निर्माण की भविष्यवाणी, अब देवरहा बाबा आश्रम पहुंचा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए विशिष्ट लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के देवरिया जिले के मईल स्थित ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा आश्रम के महंत को भी निमंत्रण पत्र पहुंचा है.  इसको लेकर यहां के महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज बेहद उत्साहित है.

उन्होंने कहा कि जिस महापुरुष के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण हुआ है, वहां अब प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. निमंत्रण पत्र आना सौभाग्य की बात है और भगवत कृपा से हम अयोध्या अवश्य जाएंगे. 

आश्रम के महंत ने कही ये बात 

महंत श्याम सुंदर दास जी ने बताया कि मंदिर निर्माण के संबंध में करीब 33 साल पहले देवरहा बाबा ने आरएसएस से लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के सामने भविष्यवाणी कर दी थी. खुद अशोक सिंघल जी बाबा से मिले थे. जब देवरहा बाबा की इलाहाबाद में राम जन्मभूमि को लेकर सभा लगी थी, उस वक्त सभी शंकराचार्य वहां विद्यमान थे. तब बाबा ने कह दिया था कि मंदिर निर्माण की मनोकामना पूर्ण होगी. हिंदू-मुस्लिम सभी लोग मिलकर कार्य पूरा करेंगे. 

देवरहा बाबा आश्रम के महंत ने आगे कहा कि वह कार्य अब पूरा हो रहा है. बहुत अच्छी बात है. सरकार इस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है. भारतीय संस्कृति का झंडा फहरा रहा है. सबकुछ शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा. 

उन्होंने बताया कि देवरहा बाबा आश्रम में पारिजात वृक्ष है, जिसे डेढ़ सौ वर्ष पूर्व लगाया गया था. सरयू नदी के किनारे स्थित इस आश्रम में आने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. यहां लगे चमत्कारिक वृक्ष पर जय श्रीराम का झंडा भी लहरा रहा है. 

महंत श्याम सुंदर दास

गौरतलब है कि देवरहा बाबा से जुड़े सैकड़ों किस्से हैं. लेकिन राम मंदिर निर्माण से जुड़ी हुई उनकी भविष्यवाणी लोगों को हैरान कर देती है. बाबा का एक इंटरव्यू यूट्यूब पर है, जिसमें एक पत्रकार उनसे सवाल कर रहा है. एक सवाल के जवाब में बाबा पूरे विश्वास के साथ कहते हैं कि “राम मंदिर अवश्य बनेगा और सबकी सहमति से बनेगा.”

राम मंदिर आंदोलन से पहले ही उन्होंने अपनी देह छोड़ दी थी. ऐसे में उनकी भविष्यवाणी पर आज भी लोग अचंभित रह जाते हैं. 

22 जनवरी को खास मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा 

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ये शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

इस 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू होगा. 16 जनवरी को विष्णु पूजा एवं गौदान होगा. इसके बाद 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति को नगर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा और राम मंदिर ले जाया जाएगा. 18 जनवरी भगवान गणेश का पूजन होगा. साथ ही वरुण देव पूजा और वास्तु पूजा भी होगी. 19 जनवरी को हवन अग्नि प्रज्वलित की जाएगी और हवन किया जाएगा. 20 जनवरी को वास्तु पूजा होगी. 21 जनवरी को राम लला की मूर्ति को पवित्र नदियों के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा. जबकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा. 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *