परिवहन विभाग एवं पुलिस वालों की अनदेखी ने ही लील लिया गुना में 13 लोगों को इसके जिम्मेदार कौन???

गुना में गत रोज जो बड़ा हादसा घटा, वह कहीं ना कहीं परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण हुआ है। लगता है परिवहन विभाग की नजर में इंसान की कोई कीमत नहीं है, तभी तो 13 लोगों की यह एक तरह से नृशंस हत्या ही है जो परिवहन विभाग के नकारापन ने की है। खबरों की माने तो हादसे के बाद परिवहन विभाग में बड़ी सर्जरी जरूर की गई है, लेकिन वह इंसान की मौत की कीमत कैसे अदा करेगी? जो इस निठल्ले परिवहन विभाग के चलते हुई है।
एक सूत्र की मानें तो परिवहन विभाग का उपर से लेकर नीचे तक पूरा विभाग सिर्फ अवैध वसूली में लिप्त रहता है। उसे वाहनों की फिटनेस, बीमा आदि की कोई चिंता नहीं रहती है। तभी तो जिस बस का गत रोज हादसा हुआ उसका ढाई साल पहले ही बीमा खत्म हो चुका था और ना ही उसका कोई फिटनेस मापदंड था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग की अनदेखी की वजह से ही पूरे प्रदेश में बिना फिटनेस और बिना रजिस्ट्रेशन के बसें सड़कों पर दौड़ रहे है उसकी बड़ी वजह भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार की वजह से ही परिवहन विभाग के अधिकारी अवैध वसूली में लगे रहते है। जबकि बिना फिटनेस और बिना रजिस्ट्रेशन के कोई बस नहीं चल सकती है। परंतु बिना मापदंडों के ही पूरे प्रदेश में बसें धड़ल्ले से घूम रही है और इसी के चलते ऐसी दिल दहलाने वाली घटनाओं में इंसान मौत के काल में समां रहे हैं। लेकिन परिवहन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है। विभाग के अधिकारी सिर्फ मलाई खाने में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *