उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के बारे में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद दयानिधि मारन के आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा ने रविवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी दयानिधि के इस बयान पर इंडिया गठबंधन के नेताओं पर तंज कसा है.
प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा, ‘सनातन के बाद अब बिहारियों को गाली और गठबंधन के सारे शूरमा चुप, सिकंदर को माँ का दूध याद दिलाने वाली धरती के सभी शेर बिल्ली बन गये….? मोदी से नफ़रत करो लेकिन यूपी बिहार की अस्मिता पे तो बोलो, DMK से समझौता करो पर अपना जमीर मत बेचो.’
अपनी इस प्रतिक्रिया को कांग्रेस नेता ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश कुमार और दयानिधि मारन को टैग किया है. दयानिधि मारन ने इस साल मार्च में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि तमिल और अंग्रेजी दोनों के अध्ययन की उनकी पार्टी द्रमुक हमेशा से वकालत करती रही है तथा तमिलनाडु के लोगों ने इसका अनुसरण किया है.