जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बने अभी जुम्मा-जुम्मा चार दिन नहीं हुए हैं कि उनके नाम से विवाद जुड़ने लग गए हैं. ये मामला है इंदौरा का, जहां जीतू पटवारी के मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में जश्न मनाया जा रहा था और इसी दौरान रंग में भंग पड़ गया. दरअसल कांग्रेसी जब एक क्षेत्र से गुजरते हुए जश्न मना रहे थे तो वहीं स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी करने का विरोध किया और इसी बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया.
इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और इस मामले में दोनों ही पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. इधर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज करते हुए करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें छेड़छाड़ मारपीट और अन्य धाराओं का उपयोग किया गया है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी एक FIR दर्ज करवाई गई है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बीते दिनों इंदौर में जमकर बवाल हुआ. दो पक्षों में खूब मारपीट हुई. पत्थरबाजी भी की गई. यह सब हुआ जीतू पटवारी के पीसीसी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद. जैसे ही जीतू पटवारी के पीसीसी अध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई उनके समर्थकों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए. इसका वहां के लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.
16 तारीख की रात में करीबन 11:30 बजे दो गुटों के बीच में पटाखे चलाने को लेकर एक विवाद शुरू हुआ था, जिसमें लोगों की संख्या बढ़ती गई और मारपीट घर में घुसना और छेड़छाड़ करना जैसे कई सबूत पुलिस को मिले थे. इसी के चलते 17 तारीख को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सुसंगत धारा में पीड़ित की तरफ से FIR दर्ज हुई है, जिसमें जीवन नामक शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई है. मामले में 8 से 9 आरोपी हैं. इनमें कालू टाइटल, भूरा, दिलीप, इत्यादि अन्य हैं और दूसरी तरफ दूसरे पक्ष ने भी एक शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि राजेंद्र नगर में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन कर दिया है. कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को पीसीसी का अध्यक्ष बना दिया गया है.