सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे पर मिली, पुलिस ने लिया हिरासत में.5 संदिग्ध हिरासत में, सोनम को अपने साथ ले जाएगी शिलॉन्ग पुलिस

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के आरोप में उनकी पत्नी सोनम और 5 संदिग्धों को पकड़ा गया है। सोनम रविवार देर रात 3 बजे यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे पहुंची थी। ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी।

बाकी 5 आरोपियों को मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के साथ अलग-अलग जगह रात भर डाली गईं रेड में पकड़ा गया। एमपी के बीना से आनंद को, इंदौर से राज कुशवाहा, विशाल ठाकुर, आकाश राजपूत और उत्तरप्रदेश के ललितपुर से आकाश लोधी को हिरासत में लिया गया।
इस बीच खबर है कि शिलॉन्ग पुलिस शाम तक गाजीपुर पहुंचने वाली है, वह सोनम को अपने साथ शिलॉन्ग ले जाएगी और पूछताछ करेगी। सोनम के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी बेगुनाह है।
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी।

राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े आज के 5 बड़े अपडेट्स

• शिलॉन्ग पुलिस का दावा है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया।
• गाजीपुर के नंदगंज में काशी ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया, ‘सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।
• सोनम को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। सोनम का परिवार इंदौर से गाजीपुर पहुंच गया है।
• मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बताया, ‘ SIT की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ वारदात को अंजाम दिया था।’
• पुलिस का दावा है कि मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सोनम मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है। इसमें सोनम लगातार राज को लोकेशन भेज रही थी।

मेघालय पुलिस का अलग दावा

उधर, मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार, सोनम ने तीन शूटर किराए पर लिए थे, जिनमें से तीन को यूपी से और एक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. सोनम इस समय यूपी पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही मेघालय पुलिस को सौंप दी जाएगी.
हालांकि, सोनम के पिता देवी सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और कहा कि शादी दोनों परिवारों की रज़ामंदी से हुई थी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *