मध्य प्रदेश में नक्सलियों से मुठभेड़, 14-14 लाख की दो महिला नक्सली ढेर, बरामद हुआ ये सामान

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार (2 अप्रैल) की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं. डीजीपी कैलाश मकवाना ने बताया कि मुठभेड़ बिछिया थाना इलाके में हुई. घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट और कुछ डेली यूज वाली चीजें बरामद की गईं. अब सुरक्षाबल के जवान अन्य नक्सलियों की तलाश में जुटे हुए हैं. 

दोनों महिला नकस्लियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा, “पुलिस की सतर्कता के कारण 14-14 लाख की दो नक्सली महिलाओं का एनकाउंटर हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम लगातार नक्सलवादी गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय हैं.”
महिला नक्सलियों के पास से बरामद हुआ ये सामान सीएम मोहन यादव ने बताया कि मंडला जिले मारी गईं इन महिला नक्सलियों का नाम प्रतिमा और ममता था, जिन पर 14-14 लाख रुपये का इनमा रखा गया था. पुलिस ने आतंक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इन्हें ढेर कर दिया. देनों के पास से हथियार भी बरामद हुए.
नक्सल मुक्त मध्य प्रदेश बनाने का प्रयास सीएम मोहन यादव ने बताया है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि मध्य प्रदेश के किसी भी इलाके में नक्सली न बचे. इसके लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. बीते एक साल में 10 से ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ में मार दिया गया है. खास बात यह है कि हमारे पुलिस बल के किसी सदस्य की क्षति नहीं हुई है. मेरे अपने पुलिस बल के जवानों को बधाई. 
रतलाम में भी ढेर हुआ एक और नक्सली एक और घटना रतलाम की है, जहां फिरोज नाम का पांच लाख से ज्यादा रकम का इनमाी, एक आतंकवादी वॉन्टेड था, उसे पकड़ा गया है. मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की एंटी नेशनल कार्रवाई करते हैं, उनके खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *