पाकिस्तान में हो रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लग गई है. सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए एक मैच के दौरान एक आतंकवादी मैदान में घुस गया. इस कारण इस टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे दावे पर सवाल उठने लगे हैं. मैदान में घुसा आतंकवादी बतौर एक दर्शक स्टेडियम में मौजूद था. बीच मैच वह मैदान में घुस गया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को लगे लगा लिया. बाद में पता चला कि वह दर्शक कोई आम इंसान नहीं बल्कि प्रतिबंधित इस्लामी पार्टी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान का समर्थक है. इस घटना के बाद पाकिस्तान में मौजूद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं. हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या यही पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था है. गौरतलब है कि 2009 में पाकिस्तान आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले हो चुके हैं. उस हमले में कई खिलाड़ी घायल हुए थे.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की लगातार हार के बाद आतंकवादी अन्य मैचों को निशाना बना सकते हैं. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत अभी लगभग 10 मैच होने हैं. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के मुखिया अब्दुल कादिर मुमीम की पाकिस्तान यात्रा को इन हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का दावा किया है.
पाकिस्तान को लगातार मिल रही हार
पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की लगातार हर हो रही है इसके चलते अब वहां मौजूद आतंकवादी संगठन इस ट्रॉफी के अन्य मैचों को आतंकवाद का निशाना बना सकते हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के प्रमुख ने तीन दिन पहले पाकिस्तान की यात्रा की थी. इस यात्रा के तहत उसने बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस के आतंकवादियों से मुलाकात भी की थी. दिलचस्प है कि कुख्यात आतंकी सरगना अब्दुल कादिर पाकिस्तान आ रहा है. इस बाबत पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी को भी सूचना थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
अभी करीब 10 मैच बाकी
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत अभी लगभग 10 मैच होने हैं. बांग्लादेश समेत अन्य देशों की अनेक टीमें पाकिस्तान के इस्लामाबाद और कराची में मौजूद हैं. जो मैच अभी लंबित है उनमें से तीन मैच रावलपिंडी में, तीन मैच लाहौर में और दो मैच कराची में होंगे. बताया जा रहा है कि इनमें से आठ मैच सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के निशाने पर हैं. इस बाबत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी आया है जिसमें आतंकवादी संगठन को दिखाया गया है उसके ऊपर अंग्रेजी में लिखा हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी इस्लामिक स्टेट के निशाने पर हो सकती है. इस पोस्ट में एक कोने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक छोटा फोटो भी इंसर्ट किया गया है.
एक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने वाली वेबसाइट ने भी इस हमले की बाबत जानकारी दी है. फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकवाद के मंडराते खतरे को देखते हुए पाकिस्तान फौज ने स्टेडियम के आसपास की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है. इसके पहले एक बार आतंकवादी संगठन श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आत्मघाती हमला कर चुके हैं. फिलहाल इस खतरे को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अन्य देशों के साथ भी साझा किया है.