अघोरी से दिल लगा बैठी रशियन, झटपट कर ली शादी, लोगों को हो गया वशीकरण का शक

प्यार एक बेहद हसीन अहसास है. जिस इंसान को प्यार हो जाता है, उसे अचानक ही दुनिया रंगीन नजर आने लगती है. प्यार के बीच आने वाले किसी भी रोड़े को प्रेमी युगल तोड़ डालते हैं. चाहे वो धर्म की दीवार हो या मजहब की. सोशल मीडिया पर एक अघोरी और रुसी महिला की लव स्टोरी काफी वायरल हो रही है. वीडियो के मुताबिक़, रशियन अघोरी के प्यार में ऐसी पागल हुई कि रुस से आकर भारत में ही बस गई.

अघोरी और रशियन की ये प्रेम कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है. बताया जा रहा है कि भारत घूमने आई रशियन को अचानक एक अघोरी बाबा से प्यार हो गया था. इसके बाद महिला ने अपना देश छोड़ दिया और भारत में ही बस गई. महिला अघोरी को अपना पति बताती है. जब अघोरी बाबा से पूछा गया कि क्या रशियन की वजह से उनकी तपस्या बाधित होती है तो बाबा भी मुस्कुरा दिए.

छोड़ दिया रुस
सोशल मीडिया पर अघोरी और रशियन की लव स्टोरी काफी वायरल हो रही है. किस तरह से एक अघोरी के प्यार में पड़कर महिला ने अपना देश छोड़ दिया, उसकी खूब चर्चा हो रही है. महिला ने हिंदू धर्म अपनाकर अघोरी से शादी कर ली. महिला के पीठ पर भगवान गणेश का टैटू भी नजर आया. प्यार में महिला ने सनातन धर्म अपनाया और अब दूसरों को भी धर्म का महत्व बता रही हैं.

रहस्यमई है अघोरियों की दुनिया

ये अघोरी बाबा कौन हैं और क्या वाकई उन्होंने रशियन से शादी की है, इसका कोई प्रमाण वीडियो में नहीं दिया गया है. ऐसे में न्यूज18 इसकी पुष्टि नहीं करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़के द्वारा दोनों से बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि अघोरियों का जीवन काफी मुश्किल होता है और वो सांसारिक मोह-माया से मुक्त रहते हैं. अघोरी बनने के लिए कई कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में रशियन से शादी की बात में कितनी सच्चाई है, इसपर लोग भी संदेह जता रहे हैं.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *