केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन की निगरानी में आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा तैयार सर्वेक्षण रिपोर्ट के जरिए जहां चालू वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा पेश करेगी तो वहीं सरकार भविष्य की अपनी योजनाओं एवं प्राथमिकताओं के बारे में भी जानकारी दे सकती है। यह एक तरह से सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड होगा, जिसके जरिए सरकार देश की वित्तीय स्थिति से लेकर रोजगार, महंगाई, योजनागत खर्च और आर्थिक विकास से जुड़े आंकड़ों को भी पेश कर सकती है।
बजट सत्र के पहले दिन सबसे पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। उसके बाद दोपहर में वित्तमंत्री द्वारा आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगा। सर्वेक्षण के माध्यम से सरकार द्वारा मुख्य तौर पर तीन हिस्सों में अपने कामों और उपलब्धियों को आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया जाता है। प्रारंभिक क्षेत्र के तौर पर कृषि और उससे संबंध अन्य क्षेत्र में हुए कार्यों एवं योजनाओं पर हुए खर्च को बताया जाता है। द्वितीय क्षेत्र के तौर पर विनिर्माण क्षेत्र में आने वाले कार्यों को गिनाया जाता है। इसके बाद सर्विस क्षेत्र का नंबर आई है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर लॉजिस्टिक तक की सेवाएं शामिल हैं। इन सब के अतिरिक्त सामाजिक व अन्य क्षेत्र में किए जा रहे विशेष कार्यों को भी प्रस्तुत कर सकती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की सर्वेक्षण रिपोर्ट में सरकार रोजगार से लेकर अन्य कार्यों को भी अपने रिपोर्ट कार्ड के तौर पर पेश कर सकती है। भविष्य में आर्थिक विकास दर के अनुमान, राजकोषीय घाटे की स्थिति और आधारभूत ढांचे से जुड़ी भविष्य की योजना की भी जानकारी दे सकती है।
भविष्य का रोडमैप भी हो सकता है शामिल
सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसको देखते हुए आर्थिक सर्वेक्षण के माध्यम से सरकार भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं का रोडमैप भी पेश कर सकती है। संभावना है कि सर्वेक्षण में बताया जाए कि किस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। किसी तरह की योजनाओं को बढ़ाने एवं भविष्य में लाने की जरूरत है। इसके साथ ही वर्तमान में संचालित कौन सी योजनाओं का खर्च बढ़ाए जाने की जरूरत है। इसलिए भविष्य का रोडमैप भी सर्वेक्षण में शामिल हो सकता है।
दोपहर में मीडिया को संबोधित करेंगे मुख्य आर्थिक सलाहकार
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकारी डॉ. वी अनंत नागेश्वरन दोपहर 2:30 पर मीडिया को संबोधित करेंगे। सर्वेक्षण रिपोर्ट से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अपनी तरफ से जानकारी देंगे।
2469000 12 total views , 45 1 views today