कुंभ में भीड़ प्रबंधन को लेकर उज्जैन के कलेक्टर ने की लोगों के समझ की तारीफ, जानें क्या है इंतजाम?

प्रयागराज के महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन को लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन के काफी अच्छे इंतजाम किए गए थे. खास बात यह रही कि भीड़ प्रबंधन को लेकर स्थानीय लोगों की समझ काफी अच्छी है. 
दरअसल, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात महाकुंभ में भगदड़ की घटना में कई लोगों की जान चली गई. कुछ दिन पहले उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा महाकुंभ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए थे. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन के काफी अच्छे इंतजाम हैं. 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज में हर साल बड़ा माघ मेला आयोजित किया जाता है. इसके अलावा, कुंभ भी हर 6 वर्षों में आता है, इसलिए वहां पर बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रयागराज के स्थानीय लोगों को भीड़ प्रबंधन और अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां काफी अच्छी तरीके से रहती है, जिसका लाभ आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलता है. 

पुलिस के भी काफी अच्छे इंतजाम- SP

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रयागराज मेले में पुलिस के भी काफी बेहतर इंतजाम देखने को मिले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य तकनीक का इस्तेमाल करते हुए भीड़ प्रबंधन के इंतजाम किए हैं. इसके अलावा, भीड़ को मॉनिटर करने के लिए कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम भी तैयार किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक फायर ब्रिगेड के भी काफी अच्छे इंतजाम देखने को मिले.

श्रद्धालुओं की भीड़ से इंतजाम साबित हुए बौने 

वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन के मुताबिक सरकार की ओर से पुराने अनुभव के आधार पर महाकुंभ के मेले में व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. संभवत: भीड़ अधिक बढ़ जाने की वजह से ही यह हादसा हुआ होगा. वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा के मुताबिक महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से सिंहस्थ 2028 के इंतजामों को लेकर भी सबक लेने की आवश्यकता है. श्रद्धालुओं के भीड़ इस बार सिंहस्थ 2028 में भी काफी अधिक आने वाली है.  

2469000 27 total views , 45 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *