Pok में शारदीय पीठ कर किया जबरन कब्जा

जम्मू।  वहीं, पाकिस्तानी सेना ने गुलाम कश्मीर में स्थित पौराणिक धर्मस्थल शारदा पीठ की जमीन पर कब्जा कर लिया है। पाकस्तानी सेना ने पहले से ही जीर्ण शीर्ण हो चुके मंदिर की बाहरी दीवार को तोड़ कर कॉफी शॉप बनाई हुई है। जब स्थानीयों ने इसका विरोध किया तो पाकिस्तानी सेना ने सीविल सोसाइटी के सदस्यों प्रताड़ित किया।

 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पौराणिक शारदा पीठ मंदिर पर पाकिस्तान सेना ने कब्जा कर लिया है। न केवल मंदिर की जमीन पर पाक सेना का कब्जा है, बल्कि मंदिर की एक दीवार तोड़कर कॉफी शॉप बना दी गई है।

स्थानीय हिंदुओं ने जब इसका विरोध किया, उन्हें धमकाया गया। यहां सिविल सोसायटी के सदस्य भी पाकिस्तान सेना के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

18 महाशक्ति पीठों में से एक है शारदा पीठ

शारदा पीठ का हिंदुओं में विशेष महत्व है। यह 18 महाशक्ति पीठों में से एक है। यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। एक समय यह हिंदुओं और बोद्ध धर्म के लोगों के लिए शिक्षा का बड़ा केंद्र था। यह स्थान नीलम और मधुमति नदी के किनारे मुजफ्फराबाद से 130 किमी दूर है।

इस मंदिर की आखिरी बार मरम्मत राजा गुलाब सिंह ने 19वीं सदी में करवाई थी। इससे पहले मंदिर को कई बार नुकसान पहुंचाया गया। कभी प्राकृतिक आपदाओं के कारण, तो कभी विदेशी आक्रांताओं के कारण यह स्थान जीर्णशीर्ण होता रहा।

अभी हालात हैं कि यहां 70 सालों से पूजा नहीं हुई है। पाकिस्तान सेना के आतंक के कारण यहां कोई रखरखाव नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *