बैंक के चपरासी ने किया है 100 करोड़ का घोटाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम को पत्र लिखकर की बड़ी मांग

शिवपुरी: जिले के जिला सहकारी बैंक में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। अब इस बैंक को बचाने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। सिंधिया ने बैंक को वित्तीय संकट से बचाने की मांग की है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बैंक को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, जिससे अमानतदारों को उनकी जमा राशि लौटाई जा सके और क्षेत्र के किसानों की लेनदेन प्रक्रिया शुरू हो सके।

सिंधिया ने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर के पत्र को भी संलग्न किया है। इस पत्र में कलेक्टर ने अपनी जांच रिपोर्ट बताई है। इसमें उन्होंने लिखा है कि इस संकट को हल करने के लिए बैंक की अंशपूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना के तहत शेष राशि 14.46 करोड़ एवं सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान कर दी जाए तो किसानों को उनका पैसा मिल सकता है।

जिनके पैसे जमा वह भटक रहे हैं

इस समय जिला सहकारी बैंक में जिन जमाकर्ताओं का पैसा फंसा है, वह पैसों के लिए भटक रहे हैं। हालत यह है कि कई जमाकर्ता कलेक्टर सहित केंद्रीय मंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ने बैंक की खराब हालत की ओर सीएम का ध्यान आकर्षित कराते हुए पत्र में लिखा है कि बैंक पर क्षेत्र के किसानों की गहरी निर्भरता है, विशेष रूप से खाद, बीज और कृषि आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान वित्तीय संकट ने किसानों के बीच गंभीर चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर संकट गहरा गया है। आजीविका पर भारी दबाव पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने बैंक में वित्तीय अनियमितता एवं गबन करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

चपरासी ने दिया घोटाले को अंजाम

2 साल पहले जिला सहकारी बैंक कोलारस में पदस्थ एक चपरासी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 100 करोड़ का घोटाला किया था। चपरासी को कैशियर का प्रभार दे दिया गया था, जिसके बाद उसने बैंक के करोड़ों रुपए का गबन कर दिया। जांच में कुछ आरोपी पकड़े गए और वे जेल में हैं। आगे की जांच को लेकर मात्र खानापूर्ति चल रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *