महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होने के बाद अब कैबिनेट को लेकर महायुती की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसे लेकर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में कैबिनेट नहीं बन पा रहा है. इतने दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र को तोड़ने का प्रयास किया है.
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की बात कोई केंद्र सरकार के पास रखने वाला नहीं है. 3 लोग को शपथ लेने में 15 दिन लग गए. 225 से ज्यादा विधायक हैं और शपथ लेने में 15 दिन लग रहे हैं. साथ ही उन्होंने पूछा कि किसान आंदोलन क्यों कर रहा है.
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गई. यह समारोह 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित किया गया. प्रमुख विपक्षी दलों के नेता इस समारोह से अनुपस्थित रहे.
पांच साल तक महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देंगे- देवेंद्र फडणवीस
इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के बाद कहा कि वह अगले पांच साल तक प्रदेश में स्थिर सरकार देंगे और उनके नेतृत्व में राज्य में बदले की नहीं, बल्कि बदलाव की राजनीति होगी. फडणवीस ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में लोगों का जनादेश उनकी उम्मीदों और प्यार को दर्शाता है, वह उनकी उम्मीदों का दबाव महसूस कर रहे हैं,
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक क्षेत्रों में समान गति से आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सात दिसंबर से शुरू होने वाले सदन के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान नौ दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फडणवीस ने कहा कि नयी मंत्रिपरिषद का विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा, जो इस महीने के अंत में नागपुर में आयोजित किया जाएगा.