कोलारस की देहरदा सड़क पंचायत में लाखो रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े। सिंधिया जी से जनता ने की जांच करवाने की मांग

शिवपुरी कोलारस जनपद के देहरदा सड़क ग्राम पंचायत जूर गांव क्षेत्र में हो रहे कई निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गांव के लोगों में भारी गुस्सा व्याप्त है गांव वालों ने जिम्मेदारों पर मिलीभगत कर घटिया निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही इससे शासन को लाखों रुपए डकारने का इल्ज़ाम लगाया है। देहरदा सडक ग्राम पंचायत के ग्राम जूर मे कलवर्ट पुलियाओ के निर्माण में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। यहां पुलियाओ के निर्माण के पूरे होने से पहले ही लाखों रुपए निकाल बंदर बांट कर ली गई है।

ग्राम पंचायत देहरदा सड़क में वर्ष 2023-2024 मे सात कलवर्ट पुलिया स्वीकृत हुई थी जिसमे 13.05 लाख की लागत से हरवीर सिंह के खेत के पास, 9.92 लाख की लागत से रमेश जाटव के खेत के पास,11.07 लाख की लागत से हरिराम जाटव के खेत के पास,12.23 लाख की लागत से मेहरबान के खेत के पास,12.85 लाख की लागत से पन्नालाल के खेत के पास,12.72 लाख की लागत से बद्री आदिवासी के खेत के पास, 13.28लाख की लागत से अर्जुन सिंह के खेत के पास सात कलवर्ट पुलियाओ का निर्माण किया जाना था इन पुलियाओ मे किसी की भी अभी तक सीसी नही हुई है  लोगों ने बताया कि खंडों की दीवारें बनाने मे घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। रेत की जगह सिंध की बजरी का उपयोग किया गया है।

ग्राम पंचायत देहरदा सडक मे विकास कार्यों में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर भुगतान लिया जा रहा है उक्त पंचायत मे निर्माण कार्य वाले स्थान पर सिंध की बजरी ढेर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते है चुकि सिंध नदी की काली बजरी केवल अवैध उत्खनन कर निकाली जा रही है और देहरदा सड़क पंचायत मे यही रेत से सभी विकास कार्य हो रहे है साथ ही कल्वर्ट पुलिया निर्माण में उपयोग किए गए खंडे भी अवैध रूप से लाए गए है और फर्जी फर्मों के बिल लगाकर भुगतान लिया जा रहा है अगर पंचायत के साथ साथ इन फर्मों का जांच की जाए तो बड़ा खुलासा सामने आ सकता है
रेत बजरी सिंध नदी से और खंडे जूर गांव के वन क्षेत्र से अवैध रूप से उत्खनन कर उपयोग में लाए जा रहे हैं। वन विभाग भी अवैध खनन में संलग्न है।

इनके भुगतान के बिल फर्जी तरीके से तैयार किए गए हैं। जिनकी जांच जरूरी है अगर तथ्य सही हैं तो इनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए।

 गांव वालों ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र लिखकर क्षेत्र के सांसद सिंधिया जी और मुख्यमंत्री को भेजा है । संबंधितों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करा कारवाई करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *