G-20 में पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को किया अनदेखा, नहीं हुई द्विपक्षीय वार्ता, भारत-कनाडा संबंध हो सकते हैं कारण

भारत और कनाडा के बीच संबंधों में पिछले कुछ महीनों में तनाव बढ़ा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ संबंधों को काफी ज्यादा खराब कर लिया है. शायद यही कारण है कि ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत ने पूरी तरह से अनदेखा कर दिया है. इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन से हटकर दुनियाभर के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. पीएम मोदी ने इन मुलाकातों से संबंधित तस्वीरें भी साझा की है. लेकिन पीएम मोदी के साथ जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की कोई फोटो सामने नहीं आई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोर, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल आदि के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की तस्वीरें साझा की. लेकिन जस्टिन ट्रूडो के साथ मुलाकात नहीं होने पर भारत और कनाडा के संबंधों में आए तनाव को कारण कहा जा रहा है. अब सवाल ये है कि क्या दोनों देशों के प्रधानमंत्री जानबूझकर एक-दूसरे से मिलने से बच रहे हैं? हालांकि दोनों देशों ने इसपर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को किया अनदेखा

ब्राजील में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इग्नोर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का है जब जी-20 के सभी मेहमान फोटो खिंचवाने के लिए एक साथ खड़े हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो एक साथ खड़े थे, हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन उन दोनों के बीच में खड़े थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइडन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और वह जस्टिन ट्रूडो से कुछ कह रहे थे. इस दौरान जो बाइडन के कुछ कहने पर पीएम मोदी भी हंसने लगे. लेकिन मोदी ने बात को आगे नहीं बढ़ाया और वह दूसरी ओर देखने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *