भारत में आतंकवाद की समस्या किसी कैंसर की तरह है जो फैल ही रही है. कश्मीर की घाटी से शुरू हुआ ये मामला अब भारत के कई राज्यों में फैल गया है. चलिए आज इस खबर में हम आपको भारत के उन आतंकवादी संगठनों के बारे में बताते हैं, जिन्हें NIA ने बैन किया हुआ है.
NIA द्वारा बैन आतंकवादी ग्रुपों की लिस्ट
बब्बर खालसा इंटरनेशनल
खालिस्तान कमांडो फोर्स
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स
अंतर्राष्ट्रीय सिख युवा संघ
लश्कर-ए-तैयबा/पासबान-ए-अहले हदीस
जैश-ए-मोहम्मद/तहरीक-ए-फुरकान
हरकत-उल-मुजाहिदीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्मा (एयूयू)
हिज्ब-उल-मुजाहिदीन/ हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट
अल-उमर-मुजाहिदीन
जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा)
असम में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी)
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)
यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ)
कंगलेईपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (PREPAK)
कंगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी)
कांगलेई याओल कान्बा लुप (KYKL)
मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ)
ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स
नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE)
स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया
दीनदार अंजुमन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) – पीपुल्स वार, इसके सभी संगठन और फ्रंट संगठन
माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), इसके सभी संगठन और फ्रंट संगठन
अल बद्र
जमीयत-उल-मुजाहिदीन
अल-कायदा/भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) और इसके सभी आने वाले संगठन
दुख्तरान-ए-मिल्लत (डीईएम)
तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (TNLA)
तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स (टीएनआरटी)
अखिल भारत नेपाली एकता समाज (एबीएनईएस)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) इसके सभी संगठन और आने वाले संगठन
इंडियन मुजाहिद्दीन, इसके सभी संगठन और आने वाले संगठन
कामतापुर मुक्ति संगठन, इसके सभी संगठन और आने वाले संगठन
इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड
सीरिया/दाएश/इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी)/आईएसआईएस विलायत खुरासान/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शाम-खुरासान (आईएसआईएस-के) और इसके सभी संगठन
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) [एनएससीएन (के)], इसके सभी संगठन और आने वाले संगठन
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और उसके सभी संगठन
तहरीक-उल-मुजाहिदीन और इसकी सभी संगठन
जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान और इसके सभी संगठन
यहां दी गई जानकारी के लिए सोर्स नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA की आधिकारिक वेबसाइट है. अगर आप क्रॉस चेक करना चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर के कर सकते हैं.