भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला हिंदूवादी विचारों को प्रमुखता से रखने और उसके प्रति सम्मान दिखाने की वजह से अक्सर कट्टरपंथी मुस्लिमों के निशाने पर रहते हैं. दिवाली पर एक बार फिर शहजाद ने कुछ ऐसा किया जिससे वह इन लोगों के निशाने पर आ गए और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
दरअसल, शहजाद पूनावाला के इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई उनके एक पोस्ट से, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया था. शहजाद ने दिवाली पर यानी गुरुवार को एक्स पर अपने घर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दिख रहा था कि पूनावाला ने अपने घर पर राम दरबार लगा रखा है.
वीडियो में दिखाया घर के अंदर बना राम दरबार
शहजाद पूनावाल की ओर से शेयर किए गए वीवियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि उन्होंने दिवाली पर भगवान राम की पूजा भी की. उस दरबार में भगवा ध्वज, अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का डिजाइन भी था. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “जय रघुवंशी अयोध्यापति रामचंद्र की जय.”
कट्टरपंथी लोग करने लगे ट्रोल
वहीं, पूनावाला के इस पोस्ट को देखकर कई लोगों ने इसे ढ़ोंग बताया तो किसी ने राज्यसभा जाने के लिए दखाई जाने वली भक्ति बताया. एक यूजर ने लिखा, “कब्र की पहली रात के बारे में सोचकर तुझे डर नहीं लगता. क्या जवाब देगा मुनकीर नकीर को.”
एक यूजर को दया पूनावाला ने जवाब
एक यूजर ने कहा, “अल्लाह से डरो मेरे भाई, शिर्क ऐसा गुनाह है जो कभी माफ नहीं होगा.” एक और यूजर ने लिखा, “जरूर शहजाद पूनावाला की कोई सीडी या पैन ड्राइव सरकार के पास है. इसलिए वह खुद को बचाने के लिए इतना संघर्ष कर रहे हैं.” इस पर पूनावाला ने लिखा, अरे त्यागी जी, मेरा मतलब जाकिर मियां. खुद के नाम में त्यागी है और मेरे सनातन संस्कृति के ले सम्मान से तकलीफ. क्योंकि मैं पसमांदा हूं. एकदम अलग वैरायटी है दोगलेपन की. हालांकि कई हिंदू यूजर शहजाद के समर्थन में दिखे.