हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. दो मुस्लिम उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 88 सीटों पर उम्मीवार घोषित कर दिए. पहली लिस्ट में 67 सीटों पर कैंडिडेट्स के ऐलान किए गए थे. दो सीटों पर अभी ऐलान होने बाकी हैं.
विनेश फोगाट के खिलाफ किसको मौका?
फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से ऐज़ाज़ खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. जुलाना सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर पहलवान विनेश फोगाट मैदान में हैं.
पेहोवा सीट पर बदला उम्मीदवार
बीजेपी ने पेहोवा सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है. यहां पहले बीजेपी ने कंवलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया था. लेकिन विरोध के चलते उन्होंने टिकट वापस कर दिया. अब सीट पर बीजेपी ने जय भगवान शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
नारायणगढ़ – श्री पवन सैनी
पेहोवा- जय भगवान शर्मा (डी.डी. शर्मा)
पुंडरी – सतपाल जाम्बा
असंध – योगेन्द्र राणा
गनौर – देवेन्द्र कौशिक
राई – कृष्णा गहलावत
बरोदा – प्रदीप सांगवान
जुलाना – कैप्टन योगेश बैरागी
नरवाना (अजा) – कृष्ण कुमार बेदी
डबवाली – सरदार बलदेव सिंह मालीयाना
ऐलनाबाद – अमीर चंद मेहता
रोहतक – मनीष ग्रोवर
नारनौल – ओम प्रकाश यादव
बावल (अजा) – डॉ. कृष्ण कुमार
पटौदी (अजा) – बिमला चौधरी
नूंह – संजय सिंह
फिरोजपुर झिरका – नसीम अहमद
पुन्हाना – ऐज़ाज़ खान
हथिन – मनोज रावत
होडल (अजा) – हरिंदर सिंह रामरतन
बड़खल – धनेश अदलखा
बता दें कि हरियाणा की सभी सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. बीजेपी दावा कर रही है कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार उनकी सरकार बनने जा रही है.