फास्ट इंटरनेट और मजबूत नेटवर्क पर दुनिया पहले ही बहुत तेजी से काम कर रही है। 3जी और 5जी को लेकर दुनियाभर ने देखा कि भारत ने कैसे इसमें काम किया है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है कि भारत 6जी में भी दुनिया को एक नई दिशा दिखाने वाला है। सिंधिया ने साथ ही बताया कि अभी सरकार ने वोडफोन-आइडिया ने अपने स्टेक को बेचने के लिए कोई टाइमलाइन भी सेट नहीं की है। वह ET से बातचीत कर रहे थे और उन्होंने भारत के आगे के प्लान के बारे में भी बात की।
सिंधिया आगे कहते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में भी टेलीकॉम इंडस्ट्री अहम रोल प्ले करती है। भारत में मोबाइल कनेक्शन में भी तेजी से उछाल देखा गया है। पहले ये 900 मिलियन थे, लेकिन अब बढ़कर 1,150 मिलियन हो चुके हैं। सब्सक्राइबर्स में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। इंटरनेट के मामले में भी हम 200 मिलियन से बढ़कर 950 मिलियन हो चुके हैं। डेटा कोस्ट से लेकर कॉलिंग कोस्ट में काफी गिरावट आई है। भारत 3जी, 4जी और 5जी में फॉलोअर रहा था। लेकिन आज भारत सक्षम है कि वह 6जी में लीड कर सकता है। आने वाले समय में पूरी दुनिया की नजर हमारे नेटवर्क पर होगी।
BSNL के लिए 4जी स्टेक रोलआउट किया जा रहा है। साथ ही 5जी पर भी तेजी से काम हो रहा है। सिंधिया बताते हैं कि भारत दुनिया का तीसरा या चौथा देश है जिसके पास अपना 4जी नेटवर्क है। इसका मतलब है कि हमारा अपना कोर, रेडियो एक्सेस नेटवर्क के साथ डेटा सेंटर भी अपना है। हम चाहते हैं कि रोल आउट जल्दी से जल्दी हो। भारत फॉरेन एक्सचेंज से भी बच रहा है क्योंकि हमें सर्विस के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है जो हमारे के लिए काफी सकारात्मक संकेत हैं।