चीन-PAK के टैंकों-बख्तरबंद वाहनों को भस्म कर देगा डीआरडीओ का नया हथियार NAG-Mk2

चीन या पाकिस्तान हिम्मत भी नहीं करेंगे कि जंग के मैदान में वो अपने टैंक्स या आर्मर्ड गाड़ियां निकाल दें. क्योंकि भारत उनकी मौत तैयार कर रहा है. डीआरडीओ (DRDO) भारतीय सेना (Indian Army) के लिए नया, ज्यादा खतरनाक, एडवांस और तेज-तर्रार एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम Nag-Mk2 बनाने जा रहा है.  

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डीआरडीओ चीफ डॉ. समीर वी. कामत ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि  Nag-Mk2 अपने पुराने वर्जन से कहीं ज्यादा बेहतर होगा. हल्का, हर मौसम में काम करने वाला, फायर एंड फॉरगेट तकनीक से लैस होगा. इसमें मिसाइल लॉन्च करने के बाद लॉक-ऑन का ऑप्शन होगा. यानी एक बार टारगेट मिसाइल के निशाने पर आ गया तो कहीं भी भाग ले बच नहीं पाएगा. 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *