अब चीन-PAK सीमा पर बदल जाएगा सीन! DRDO बना रहा पिनाका-एमके3 रॉकेट लॉन्चर, जानें इसकी खासियत

भारत रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला है. इस कड़ी में भारतीय सेना को जल्द ही पिनाका रॉकेट लॉन्चर का अपडेटेड वर्जन मिलने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआरडीओ (DRDO) ने पिनाका-एमके3 के फैब्रिकेशन का काम शुरू कर दिया है. ये मॉडल इस घातक एयर डिफेंस सिस्टम का तीसरा मॉडल बताया जा रहा है. 

पिनाका-एमके3 रॉकेट लॉन्चर मिलने के बाद भारत की मारक क्षमता में बढ़त होगी और भारतीय सेना ज्यादा रेंज तक वार करने में सक्षम हो सकेगी. अहम ये है कि इसी रॉकेट लॉन्चर ने भारत का कारगिल युद्ध में काफी साथ दिया. कारगिल युद्ध के दौरान इसी की मदद से भारत चोटियों पर बैठे दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में कामयाब हो सका था. अब इसी सिस्टम का एडवांस वर्जन भारतीय सेना को और भी मजबूत करेगा.

120 किलोमीटर या उससे ज्यादा होगी रेंज

बताया गया कि पिनाका-एमके3 रॉकेट लॉन्चर की रेंज 120 किलोमीटर या उससे और भी कई ज्यादा होने वाली है. लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट सिस्टम पिनाका-एमके3 के दो वेरिएंट्स तैयार किए जाने की बात सामने आई है. जहां पहले वेरिएंट्स के 120 किलोमीटर तो वहीं दूसरे वेरिएंट्स के 300 किलोमीटर रेंज के होने की खबरें हैं. 

चीन-पाकिस्तान को देगा कड़ी चुनौती

भारत को इस रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की जरुरत पड़ोसी खतरे को देखते हुए महसूस हुई. दरअसल, चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास 300 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले रॉकेट लॉन्चर खड़े किए हुए हैं. हालांकि, अब पिनाका-एमके3 रॉकेट लॉन्चर चीन की नींद उड़ाने के लिए तैयार है. 

क्या है इसकी खासियत?

– पिनाका रॉकेट लॉन्चर की स्पीड इसे दुश्मनों के लिए मौत बनाती है. इसकी गति 5757.70 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी कि पलक झपकते ही दुश्मन को नेस्तनाबूद करने की हिम्मत रखता है. इसकी गति इतनी है कि महज एक सेकेंड में ये 1.61 किलोमीटर की गति से हमला करने में सक्षम है. 

–  पूरी तरह से स्वदेशी इस रॉकेट सिस्टम को किसी भी मौसम में चलाया जा सकता है. बीते साल इसके 24 टेस्ट किए गए और पाया गया कि ये पल भल में दुश्मन के ठिकाने को कब्रिस्तान बनाने की हिम्मत रखता है. पिनाका रॉकेट लॉन्चर के पहले ही दो वर्जन भारतीय सेना की ताकत बढ़ा रहे हैं. इब इसका तीसरा वर्जन सेना को और भी अधिक मजबूत करेगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *