तस्वीर भी आ गई और भेद भी खुल गया, इसलिए अचानक मीटिंग करने सीएम आवास पहुंचे थे दिग्विजय सिंह

भोपाल: सियासत में अटकलों का बाजार कभी गर्म नहीं होता है। हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हुआ। मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी होने लगी। हालांकि इस मुलाकात की तब तस्वीर सामने नहीं आई थी। अब इस मीटिंग की फोटो भी आ गई है और भेद भी खुल गया है कि आखिर दिग्विजय सिंह अचानक सीएम आवास क्यों पहुंचे थे।

दिग्विजय सिंह की सीएम मोहन यादव से मुलाकात की तस्वीर यूनयूएसआई नेता रवि परमार ने शेयर की है। इस फोटो में सीएम मोहन यादव, दिग्विजय सिंह, रवि परमार और यूथ कांग्रेस के एमपी मीडिया चेयरपर्सन विवेक त्रिपाठी हैं।

किस मुद्दे पर हुई थी मुलाकात

रवि परमार ने सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि नर्सिंग घोटाले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम से मुलाकात की है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नर्सिंग घोटाले को बड़ा मुद्दा बना रही है। नर्सिंग घोटाले की जांच और मंत्री विश्वास सारंग को हटाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस इस प्रदर्शन में दिग्विजय सिंह भी शामिल हो चुके हैं। वहीं, जीतू पटवारी लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगे हैं।

कौन-कौन से मुद्दे उठाए थे

दिग्विजय सिंह ने मुलाकात में कहा- प्रदेश में नियम विरूद्ध खोले गये सैकड़ों नर्सिंग कॉलेज में हजारों की संख्या में छात्रों ने चिकित्सा सेवा में भविष्य बनाने के लिये प्रवेश लिया था। आज कई वर्षों से ये छात्र परीक्षा के आयोजन से लेकर परिणाम तक के लिये भटक रहे है। उन्हें अपना भविष्य धूमिल नजर आ रहा है। नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के लंबे समय के बाद भी हजारों छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए। प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2022 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई थी जिसमें 66 हजार छात्राओं ने परीक्ष दी थी लेकिन परीक्षा परिणाम आज तक जारी नहीं किए गये। 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राओं को पात्र नर्सिंग कॉलेजों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तत्काल शुरु करना चाहिए। लाखों नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के जो 3-4 साल बर्बाद हुए हैं उसके एवज में सरकार को छात्र-छात्राओं को फीस में छूट देनी चाहिए।

जबलपुर में दी थी नसीहत

युवा कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर जबलपुर में प्रदर्शन किया था इस मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जब आपके आंदोलन में नर्सिंग घोटाले से कोई पीड़ित ही नहीं है तो फिर आंदोलन किस बात का। पहले पीड़ितों को अपने साथ जोड़िए फिर आंदोलन करिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *