चैंपियन बनी टीम इंडिया तो खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को हवा में उछाला, रोहित-कोहली का था प्लान

टीम इंडिया ने बीती रात (29 जून शनिवार) भारतीय फैंस की उस ख्वाहिश को पूरा कर दिया जिसका इंतज़ार करते हुए एक दशक से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को कंघे पर नहीं उठाया बल्कि हवा में उछाल दिया. दविड़ को हवा में उछालने का प्लान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बनाया था. 

राहुल द्रविड़ को हवा में उछालने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली आपस में बात करके प्लान बनाते हैं और फिर राहुल द्रविड़ को कंघे पर उठाते हैं और बाकी खिलाड़ी उनका साथ देते हैं और हवा में 3-4 बार उछालते हैं. यह मोमेंट वाकई देखने लायक था. यह बतौर हेड कोच द्रविड़ का आखिरी मैच था. टी20 विश्व कप खत्म होने के साथ उनका कार्यकाल भी खत्म हो गया. इसी तरह 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली समेत कई कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को कंघों पर उठाया था. 

17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता भारत 

बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडीशन एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था, जो 2007 में खेला गया था. फिर 17 सालों के लंबे इंज़ार के बाद टीम इंडिया ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास 

विश्व कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का एलान कर दिया. पहले कोहली ने मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और टीम इंडिया के आखिरी टी20 मैच था. फिर मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेना का एलान कर दिया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *