मध्य प्रदेश श्योपुर में पानी का उपयोग करने से लेकर 13 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने और पानी का स्प्रे करने तक, कुनो नेशनल पार्क (KNP) के अधिकारी तमाम उपायों से चीतों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने में मदद कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि 27 चीतों में से 14 शावकों सहित 25 सॉफ्ट रिलीज बोमास (SRB) में हैं, जबकि दो अन्य फ्री रेंज में हैं.
एजेंसी के मुताबिक, कुनो के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) थिरुकुरल आर ने कहा कि सोमवार को पालपुर में दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के साथ, केएनपी में धूल भरी, शुष्क और गर्म हवाएं चलीं. चीतों के लिए मौसम की स्थिति से निपटना चुनौतीपूर्ण है.
गर्मी से निपटने की तैयारी
अधिकारी ने कहा कि केएनपी मैनेजमेंट ने गर्मी शुरू होने से काफी पहले ही गर्मी से निपटने की योजना तैयार कर ली थी. हमने पालपुर से सटे कुनो नदी से पानी उठाने और पाइपलाइनों का एक नेटवर्क फैलाकर इसे एसआरबी के अंदर वितरित करने की योजना बनाई है.
पानी को दो सौर पंपों (5 एचपी और 15 एचपी) द्वारा पांच किलोमीटर दूर तक उठाया और वितरित किया गया. उन्होंने कहा, “13 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है. प्रत्येक एसआरबी में पानी के तश्तरी और पानी के गजलर का निर्माण किया गया था, जबकि उठाए गए पानी को एसआरबी के अंदर सूखी धाराओं में छोड़ा गया था.”
ठंडक के लिए किया जा रहा स्प्रे
डीएफओ ने कहा कि इन उपायों से न केवल अतिरिक्त जल स्रोत तैयार हुए, बल्कि सूखी धाराओं के किनारे के पेड़ों को भी हरा-भरा बनाया गया, जिससे जगह ठंडी हो गई. ये ठंडी जगहें चीतों, विशेषकर शावकों वाली माताओं को इस चिलचिलाती गर्मी से बचा रही हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत हो, हम आसपास के वातावरण को ठंडा बनाने के लिए नियमित रूप से पानी का स्प्रे कर रहे हैं.
चीता पुनरुत्पादन परियोजना के तहत, आठ नामीबियाई चीतों (पांच मादा और तीन नर) को 17 सितंबर, 2022 को केएनपी के बाड़ों में छोड़ा गया था. फरवरी 2023 में, अन्य 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से पार्क में लाया गया था. केएनपी के अंदर मौजूदा वक्त में 27 चीते हैं, जिनमें भारत में जन्मे 14 शावक भी शामिल हैं.