अब तक 10 लाख…चीन से गलबहियां करने वाले मुस्लिम देश देख लें ये रिपोर्ट

अमेरिका ने एक रिपोर्ट जारी चीन के हालातों की पोल खोल दी है. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सरकार ने 2017 से 2023 तक दस लाख से अधिक उइगर समेत अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों के सदस्यों को मनमाने ढंग से गिरफ्तार और हिरासत में लिया है. मंगलवार को अमेरिका द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में मानवाधिकारों की दुर्गति हो रही है. जिनमें हत्याएं, अपहरण और मनमाने ढंग से हिरासत में रखने सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में मुस्लिम उइगर और शिनजियांग में अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध हुए हैं.

अमेरिकी रिपोर्ट में विभिन्न देशों के मानवाधिकारों के हनन पर प्रकाश डाला गया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि मानवाधिकार के प्रति सम्मान को बढ़ाना होगा और स्वतंत्रता की रक्षा करना होगा. मंत्रालय का कहना यह भी कहना है कि अमेरिका हमेशा दुनिया भर में मानवीय गरिमा और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वालों का समर्थन करेगा.

महत्वपूर्ण मानवाधिकार मुद्दों में सरकार द्वारा मनमानी या गैरकानूनी हत्याओं की रिपोर्टें शामिल थीं.

सरकार द्वारा जबरन गायब करना

सरकार द्वारा अत्याचार

कठोर और जीवन-घातक जेल की स्थितियां

सरकार द्वारा मनमाने ढंग से गिरफ्तारी और हिरासत

अल्पसंख्यकों को बुरा हाल

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 के बाद से, दस लाख से अधिक उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों को नजरबंदी शिविरों, जेलों में रखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध भी शामिल हैं. पत्रकारों, वकीलों, लेखकों, ब्लॉगर्स, याचिकाकर्ताओं और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाना और साइट ब्लॉकिंग सहित इंटरनेट स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध शामिल हैं.

इसके अलावा चीन में मानवाधिकारों के हनन में नस्लीय और जातीय अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों को निशाना बनाकर हिंसा से जुड़े अपराध भी शामिल हैं.

जबरन श्रम सहित व्यक्तियों की तस्करी

ट्रेड यूनियनों पर पाबंदी

श्रमिकों की संघ की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध

चीन में मानवाधिकारों का उल्लंघन

हालांकि चीनी सरकार ने उन अधिकारियों की पहचान करने या उन्हें दंडित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं जिन्होंने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है. ऐसी कई रिपोर्टें थीं कि चीनी सरकार या उसके एजेंटों ने 2023 के दौरा हत्याओं सहित मनमानी या गैरकानूनी हत्याएं कीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि झिंजियांग में नजरबंदी शिविरों में हिरासत में मौतों की खबरें थीं.

रेडियो फ्री एशिया (आरएफए) ने बताया कि शिनजियांग के मारालबेशी काउंटी में तुमशुक जेल ने ईद-उल-फितर की छुट्टी से पहले कम से कम 26 उइगर कैदियों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए. इसके अलावा देश भर में कई माध्यमों से लोगों को गायब किया जा रहा है.

मनमाने ढंग से गिरफ्तारियों और हिरासत के मामलों पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि वकीलों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, धार्मिक नेताओं और अनुयायियों, और पूर्व राजनीतिक कैदियों और उनके परिवार के सदस्यों को मनमाने ढंग से हिरासत या गिरफ्तारी के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *