मीलॉर्ड मुझे कोई समस्या नहीं है…’ अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में क्यों दी यह दलील, कहा- मुझे नहीं लगता कि…

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कल यानी 19 अप्रैल को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी ओर से दलील पेश की. उन्होंने कोर्ट को बताया कि ‘अरविंद केजरीवाल के घर से आए 48 भोजन में केवल 3 आम, एक बार आलू पूरी खाई और वह नवरात्र का प्रसाद था.’

अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में आगे कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि यह कानून है कि जेल अधिकारी इस अर्जी पर बहस करें कि आवेदक को घर का बना खाना नहीं मिल सकता. मुझे कोई समस्या नहीं है, कृपया इनके अनुरोध पर घर का बना खाना बंद कर दें. डाइट चार्ट का पालन किया गया. एक छोटे से अपवाद के साथ कि प्रसाद में तीन बार आम और एक बार आलू पूरी भेजी गई.’

केजरीवाल ने तिहार में इंसुलिन उपलब्ध कराने की मांग की थी

बता दें कि सिंघवी की दलीलें उनकी याचिका की सुनवाई के दौरान आईं, जिसमें अधिकारियों से उन्हें तिहार जेल में इंसुलिन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, जहां वह वर्तमान में बंद हैं. इसके अलावा केजरीवाल ने रोजाना 15 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से सलाह लेने की इजाजत भी मांगी. उन्हें अपने डॉक्टर से प्रतिदिन परामर्श करने की अनुमति उनकी तीव्र मधुमेह और के ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के जवाब में मिली.

ED के वकील ने कही यह बात

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा टाइप 2 मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे उच्च चीनी वाले भोजन को जानबूझकर खाने का आरोप लगाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने अदालत में अपना पक्ष रखा, ताकि चिकित्सा जमानत के लिए आधार तैयार किया जा सके. वहीं ED का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने गुरुवार को कहा ‘अरविंद केजरीवाल जानबूझकर चीनी वाली चाय, केला, मिठाई, पूड़ी, आलू की सब्जी आदि जैसी चीजों का सेवन कर रहे हैं. मधुमेह मेलिटस टाइप II का रोगी होने और यह अच्छी तरह से जानने के बावजूद कि ऐसी वस्तुओं के सेवन से ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि होती है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *