सिंधिया, दिग्विजय और नकुल नाथ… मध्य प्रदेश के चुनावी रण में उतरे तीनों दिग्गज नेता संपत्ति में कौन किस पर भारी?

मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता आम चुनाव के मैदान में उतर गए हैं. मंगलवार को गुना से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले छिंदवाड़ा से कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने नॉमिनेशन किया था. आइए जानते हैं कि चुनावी रण में उतरे इन तीनों नेताओं ने हलफनामा में कितनी संपत्ति घोषित की है?

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति में खासतौर पर 2018 के विधानसभा चुनाव में तीन दिग्गज नेताओं (कमल नाथ, दिग्विजय और ज्योतिरादित्य) की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली थी और कांग्रेस ने 15 साल बाद राज्य में सरकार बनाई थी. हालांकि, यह सरकार 15 महीने भी नहीं चल सकी थी और मार्च 2020 में सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से सत्ता का उलटफेर हो गया था. सिंधिया ने 20 से ज्यादा विधायकों के साथ बीजेपी जॉइन कर ली थी.

कौन-कहां से उम्मीदवार?

अब 2024 के लोकसभा में बीजेपी ने सिंधिया को उनकी परंपरागत सीट गुना-शिवपुरी से मैदान में उतारा है. सिंधिया ने गाजे-बाजे के साथ मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उनकी चुनावी सभा में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होने पहुंचे. वहीं, राजगढ़ सीट से मंगलवार को ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने नामांकन पत्र जमा किया था. तीनों नेताओं ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में अपनी संपत्तियों के बारे में घोषणा की है. 

सिंधिया के पास ₹424 करोड़ की संपत्ति

लोकसभा चुनाव में अब तक जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से दूसरे सबसे अमीर कैंडिडेट बन गए हैं. सिंधिया के पास कुल मिलाकर (पति/पत्नी, आश्रित और HUF में रखी संपत्ति समेत) करीब 424.77 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 4.64 करोड़ चल और 35.53 करोड़ करोड़ अचल संपत्ति है. पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के पास 14.18 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं, पैतृक संपत्ति (जीवाजी राव सिंधिया के नाम) के रूप में 56.29 चल और 326 करोड़ अचल संपत्ति है. सिंधिया की बेटी अनन्या राजे के पास 1.49 करोड़ की चल संपत्ति है.

सिंधिया के पास 1960 मॉडल की BMW इसेटा कार’

सिंधिया ने चुनाव आयोग को बताया कि वे ग्वालियर स्थित अपने पैतृक राजवंश के महल जयविलास पैलेस के मालिक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास विरासत में मिली 1960 मॉडल की हेरिटेज कार बीएमडब्ल्यू इसेटा है. सिंधिया के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. हालांकि, परिवार की संपत्ति से जुड़े सिविल विवाद हैं जो ग्वालियर जिला न्यायालय, पुणे जिला न्यायालय, बॉम्बे हाई कोर्ट में विचाराधीन हैं. 

‘पांच साल में घट गई सिंधिया की आय’

सिंधिया ने पिछले पांच की अपनी आय के बारे में भी जानकारी सार्वजनिक की. उन्होंने बताया कि पांच साल में 50.21 करोड़ की संपत्ति बढ़ी है. लेकिन, उनकी आय घट गई है. सिंधिया ने पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा आय वित्त वर्ष 2019-2020 में 1.65 करोड़ रुपए बताई है. सिंधिया के पास कैश के रूप में 25 हजार पत्नी के पास 20 हजार और बेटी के पास 5 हजार रुपए हैं. आय का मुख्य जरिया सांसद के रूप में वेतन और किराये से होती है.

बीते 5 साल में सिंधिया की आय

वित्त वर्षसालाना आय (रुपए में)2022-202356,58,9402021-202229,15,2502020-202141,22,4202019-20201,65,65,9402018-20191,57,48,100

दिग्विजय के पास 50 करोड़ की संपत्ति

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दिग्विजय ने कुल संपत्ति (अपनी पत्नी और HUF सहित) 50 करोड़ रुपये घोषित की है. उनकी पत्नी अमृता सिंह की कुल संपत्ति 9 करोड़ से ज्यादा है. दोनों की कुल संपत्ति 59.12 करोड़ रुपए है. इसमें 37.79 करोड़ की अचल और 12.33 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. दिग्विजय की पिछले 5 साल में 21.05 करोड़ रुपए संपत्ति बढ़ी है. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उन्हें 22.33 करोड़ की आय प्राप्त हुई. जबकि इसी वित्त वर्ष पत्नी अमृता सिंह को 98 लाख की आय हुई. दिग्विजय के पास 6 लाख 47 हजार 228 रुपए कैश है. पत्नी के पास 52 हजार 500 रुपए कैश है.

दिग्विजय के बैंक अकाउंट में 13 लाख 6 हजार 599 रुपए जमा हैं. विरासत के बैंक अकाउंट में 12.91 लाख रुपए हैं. खुद की चल संपत्ति 3.52 करोड़ है. कुल संपत्ति 8.78 करोड़ है. दिग्विजय के पास खुद की कोई कार नहीं है. पत्नी के पास साढ़े तीन करोड़ कृषि भूमि है.

दिग्विजय के खिलाफ देशभर में 11 केस’

दिग्विजय ने बताया कि मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ आपराधिक और दीवानी केस विचाराधीन हैं. दिग्विजय के खिलाफ भोपाल में 4, हैदराबाद में 2, बिहार, इंदौर, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक-एक केस लंबित हैं. इतना ही नहीं, उज्जैन सत्र न्यायालय ने उन्हें मारपीट के केस में एक साल की सजा सुनाई है. हालांकि, हाईकोर्ट ने स्थगन मिल चुका है. राजगढ़ और गुना लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान होगा.

बीते 5 साल में दिग्विजय की आय

वित्त वर्षसालाना आय (रुपए में)2022-202322,33,5502021-202220,11,7102020-202118,78,4002019-202028,50,7002018-20193,49,240

नकुल नाथ के पास 649 करोड़ की संपत्ति

छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास 649.52 करोड़ रुपये संपत्ति है. इसमें कई कंपनियों के शेयर, म्यूचल फंड, एफडी और सेविंग्स शामिल हैं. नकुल नाथ ने सालाना आय 12 करोड़ से ज्यादा बताई है. उनके पास 48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है. पत्नी प्रिया नाथ के नाम पर कुल 19.20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. दोनों की संपत्ति 668.72 करोड़ है. नकुलनाथ के पास 12 बैंक अकाउंट हैं, जिनमें से 8 भारत में हैं और 4 खाते विदेश में हैं. ये चारों खाते बहरीन की बैंक में हैं. उनकी पत्नी प्रियानाथ के 15 बैंक खाते हैं, जिसमें 7 भारत में है और 8 खाते विदेश में हैं. ये 8 खाते बहरीन, सिंगापुर और मलेशिया में हैं. नकुल के पास खुद की कार नहीं है. साल 2019 में जब नकुल नाथ संसद पहुंचे तो सबसे अमीर सांसद थे. उस वक्त उनके पास 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति थी. 

नकुल और उनकी पत्नी के पास कितना डायमंड और जेवर?

नकुलनाथ के पास 1896.669 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 7.630 किलोग्राम चांदी और 147.58 कैरेट के डायमंड कई कीमती रत्न हैं, जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक है. इस सबके इतर उनके पास 6 करोड़ 46 हजार रुपये कीमत की एक पेंटिंग भी है. साथ ही उन्होंने एक फ्लैट खरीदने के लिए 4 करोड़ से ज्यादा रुपये एडवांस दे रखे हैं. वहीं, उनकी पत्नी प्रियानाथ के पास 850.660 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 881.31 कैरेट डायमंड और बेशकीमती रत्न हैं, जिनकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख 72 हजार 16 रुपये है. इसके अलावा प्रियानाथ ने एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 900 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए हैं.

नकुल के पास दिल्ली में है 45 करोड़ का बंगला 

नकुल नाथ के पास छिंदवाड़ा में 2 करोड़ 92 लाख की कृषि भूमि के साथ-साथ दिल्ली के पंचशील पार्क में 45 करोड़ 15 लाख का एक बंगला भी है. करोड़ों के मलिक होने के बाद भी उनके पास खुद की कोई कार नहीं है. इसके अलावा उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है. छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. आज शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 

कहां-किसके बीच मुकाबला?

छिंदवाड़ा में नकुल नाथ के सामने बीजेपी से विवेक उर्फ बंटी साहू उम्मीदवार हैं. जबकि राजगढ़ से दिग्विजय के सामने बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद रोडमल नागर को फिर से उम्मीदवार बनाया है. गुना में बीजेपी के सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह से होगा. यादवेंद्र के पिता राव देशराज सिंह बीजेपी से तीन बार विधायक रहे हैं. पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले यादवेंद्र बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *